सुलतानगंज : सुल्तानगंज नगर परिषद चुनाव का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रोशन कुशवाहा ने बताया कि लगभग 60.46 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए जाते देखे गये. दिन के 10 बजे तक लगभग 20 से 25 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर एक बजे 41.09 प्रतिशत, दो बजे 52 प्रतिशत व चार बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ था. कड़ी धूप के कारण 12 से दो बजे तक बूथों पर काफी कम संख्या में मतदाता पहुंच रहे थे. तीन बजे के बाद बूथों पर लंबी कतारें दिखी.
Advertisement
शांतिपूर्ण माहौल में 60.46 % मतदान
सुलतानगंज : सुल्तानगंज नगर परिषद चुनाव का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रोशन कुशवाहा ने बताया कि लगभग 60.46 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए जाते देखे गये. दिन के 10 बजे तक लगभग 20 से 25 […]
इवीएम में गड़बड़ी से कुछ देर बाधित रहा मतदान : वार्ड 03, 06, 14 व 22 में मतदान शुरू होते ही इवीएम में गड़बड़ी आ गयी, जिससे कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा. इवीएम बदलने के बाद मतदान सुचारु रूप से शुरू हुआ.
सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था : सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के कारण कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. कई बूथों पर कड़ी धूप रहने के कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बूथ संख्या तीन व चार में सड़क पर मतदाताओं की कतारें देखी गयीं. नगर परिषद के 25 वार्डों के 48 मतदान केंद्रों पर कुल 39779 मतदाता थे. इनमें 21423 पुरुष व 18 348 महिला वोटर हैं.
वज्रगृह में इवीएम सील : रविवार की देर रात तक सभी 48 बूथों की इवीएम वज्रगृह में कई प्रत्याशियों की मौजूदगी में सील की गयी. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी रोशन कुशवाहा,सहायक निर्वाची पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद सिंह, बीडीओ विशाल आनंद, बीसीओ अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement