प्राकृितक आपदा . ट्रांसफार्मर पर गिरा पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रैफिक भी प्रभावित
Advertisement
आंधी-बारिश से तबाही, शहर अस्त-व्यस्त
प्राकृितक आपदा . ट्रांसफार्मर पर गिरा पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रैफिक भी प्रभावित भागलपुर : आंधी के साथ हुई बारिश के बाद बुधवार को पूरे शहर की रफ्तार थम गयी. जिले के विभिन्न स्थानों पर पेड़ व बिजली के तार गिर गये. इससे यातायात के साथ बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी. देर रात तक शहर […]
भागलपुर : आंधी के साथ हुई बारिश के बाद बुधवार को पूरे शहर की रफ्तार थम गयी. जिले के विभिन्न स्थानों पर पेड़ व बिजली के तार गिर गये. इससे यातायात के साथ बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी. देर रात तक शहर के कई मोहल्लों में बिजली गुल रही. परेशानी बढ़ी: धूल भरी आंधी के साथ सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया. आंधी इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक अपनी गाड़ी लगा कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गये. बारिश ओर आंधी के बाद सड़क पर कूड़ा-कचरा भी फैल गया. इससे शहर की स्थिति नारकीय हो गयी.
कमिश्नर कार्यालय का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त : आंधी व बारिश से सबसे अधिक क्षति नगर निगम परिसर एवं कमिश्नर कार्यालय के सामने पेड़ गिरने से हुआ. यहां पर नीम का विशाल पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और इस क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया. साथ ही विवेकानंद पथ पर यातायात बाधित हो गयी.
इसके बाद ही जेसीबी मंगा कर गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया. आंधी व बारिश से आम व लीची की फसल को नुकसान पहुंचा. जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा बताते हैं कि आंधी से आम व लीची की फसल को पांच प्रतिशत तक नुकसान पहुंचने की आशंका है. जबकि सब्जी व मूंग की फसल के लिए बारिश अमृत है. जिले के कहलगांव, जगदीशपुर, पीरपैंती, शाहकुंड, सन्हौला, सबौर आदि क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement