खरीक : उदयपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर दियारा के पास लगी आग में करीब 20 एकड़ में गेहूं की तैयार खड़ी फसल के राख हो जाने की सूचना है. आग लगने का कारण पास ही लगाये गये घूर से भरकी चिंगारी बतायी जा रही है. आग लगते ही ग्रामीणों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन रास्ता नहीं रहने के कारण दमकल स्थल तक नहीं पहुंच पाया.
ग्रामीण स्तर से ही आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया गया. तब तक 20 एकड़ में लगी गेहूं की तैयार खड़ी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई. आग पर काबू करने के प्रयास में कुछ ग्रामीण आंशिक रूप से घायल हैं. जनप्रतिनिधियों के स्तर से मामले की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों, खरीक और बिहपुर थाने को दी गयी है. पीड़ित किसानों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से क्षतिपूर्ति मांग की है.