भागलपुर : सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यरत सोनोलॉजिस्ट को छह माह व कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. होली नजदीक होने के कारण आर्थिक रूप से परेशान कर्मचारियों ने सोमवार को अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताला जड़ दिया. यहां पर अल्ट्रासाउंड जांच न होने से बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए परेशान होना पड़ा. गौरतलब हो कि इस अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन आइजीइएमएस के जरिये किया जाता है. यहां पर एक सोनोलॉजिस्ट डॉ नीलेश कुमार व दो कर्मचारी कृष्णा कुमार व प्रियंका कुमारी की तैनाती है. इस सेंटर का आगाज 24 अगस्त को हुआ था.
कर्मचारियों का कहना है कि सोनोलॉजिस्ट को अगस्त माह से व दोनों कर्मचारियों को सितंबर माह से वेतन नहीं मिला. कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में वेतन को लेकर प्रार्थना पत्र देने गये थे. उन्हें बताया गया कि उनका वेतन आइजीइएमएस देगी. यहां तक उन्हें निकाले जाने की धमकी तक दी गयी. इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने वेतन न मिलने तक अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद करने का निर्णय लिया. सोमवार को अल्ट्रासाउंड सेंटर न खुलने का खामियाजा यहां आने वाले मरीजों को उठाना पड़ा. सोमवार को कंपनीबाग की नंदनी, रतनगंज की सीता देवी समेत करीब 35 से 40 महिला मरीज बिना अल्ट्रासाउंड कराये घर लौटी. इशाकचक की चांदनी व अनिता समेत करीब दो दर्जन गर्भवती महिलाएं बिना अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लिए घर लाैटी.