सबौर : लोक अदालत की टीम मंगलवार को सबौर प्रखंड मुख्यालय पहुंची. आठ सदस्यीय टीम ने सभागार में लोक अदालत लगायी. जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. इस दौरान उपप्रमुख बहुरन मंडल ने न्याय सदस्य एम के पांडे को एक आवेदन दिया. न्याय सदस्य ने उनका मार्गदर्शन करते हुए उचित माध्यम से आवेदन देने की बात कही. इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख अभय कुमार, बरारी मुखिया मनोज कुमार,
बैजलपुर मुखिया मो जफर आजाद ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं. आठ सदस्यीय टीम में लोक अदालत के न्यायिक पदाधिकारी शिवसागर शर्मा, चलंत लोक अदालत के न्याय सदस्य सह पीठासीन पदाधिकारी एन के पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार, दो पीएलवी क्रमश: एजाज अख्तर और उषा रानी, पीएन पांडे, जितेंद्र दुबे, रविंद्र प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित सबौर के उप सरपंच प्रभाष नाथ सुमन से पूछे जाने पर ग्राम कचहरी संबंधित विवादों को उन्होंने ध्यान सुना और बीडीओ के नेतृत्व में निपटारा कराने की सलाह दी. इसी दौरान न्याय अधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों व सीओ बीडीओ को बताया कि छोटे-छोटे मामलों का निपटारा ग्राम कचहरी में ही कराने का निर्देश दिया.