8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रपोज डे आज, युवा खोलेंगे दिल के राज

भागलपुर : वक्त का बदलता दौर है और इस दौर में पश्चिमी सभ्यता के लिबास व भोजन के साथ ही पाश्चात्य संस्कृति ने भी देश में पांव पसारना शुरू कर दिया है. कहते हैं कि हर चीज का एक वक्त होता है और पश्चिमी संस्कृति के अनुसार फरवरी का यह महीना प्यार के इजहार का […]

भागलपुर : वक्त का बदलता दौर है और इस दौर में पश्चिमी सभ्यता के लिबास व भोजन के साथ ही पाश्चात्य संस्कृति ने भी देश में पांव पसारना शुरू कर दिया है. कहते हैं कि हर चीज का एक वक्त होता है और पश्चिमी संस्कृति के अनुसार फरवरी का यह महीना प्यार के इजहार का महीना माना जाता है. हालांकि हिंदू संस्कृति में भी इस महीने को वसंत ऋतु का महीना कहा जाता है. जिसमें प्रेम-प्यार को विशेष तरजीह दी गयी है. बहरहाल भारत का यंगिस्तान पश्चिमी देशों की तर्ज पर ही 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाता है, जबकि सात से 14 फरवरी को वेलेंटाइन सप्ताह के तौर पर जाना जाता है.

प्यार के इस सप्ताह की शुरुआत मंगलवार को रोज डे से हुई. मौके पर सबने अपने खास को गुलाब देकर कहा ‘तुम मेरे खास दोस्त हो’. दोस्त ने अपने अजीज दोस्तों को पीला गुलाब भेंट किया, तो किसी ने रूठे दोस्त को मनाने के लिए सफेद गुलाब देकर उसे अपनापन का एहसास कराया. प्रेमी जोड़ों ने भी अपने प्रियतम को लाल गुलाब भेंट किया. पहली बार अपने प्यार को गुलाब देने वाले जोड़े उत्साहित थे. सुबह से ही फूल की दुकानों में भीड़ लगने लगी थी. सफेद, पीला व गुलाबी गुलाब की खूब बिक्री हुई, लेकिन लाल गुलाब के खरीदार इससे अधिक थे.

बिके 50 हजार रुपये का गुलाब. रोज डे के अवसर पर एक अनुमान के मुताबिक, सिर्फ गुलाब के फूल की खरीदारी पर युवाओं ने 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर डाला. वेरायटी चाैक के समीप फूल मंडी में फूलों का कारोबार करने वाले संतोष ने बताया कि उनके यहां से सबसे ज्यादा रेड रोज की ज्यादा बिका. इसके अलावा पीले, नारंगी, सफेद गुलाब भी बिके. मंगलवार को गुलाब का फूल 15 से 25 रुपये प्रति पीस की दर से बिका तो बुके 150 से लेकर 500 रुपये में बिके.
अब प्रपोज करने की बारी. रोज डे के बाद अब बारी है प्रपोज करने की. वेलेंटाइन सप्ताह का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इकरारनामा कर ताउम्र अपने प्यार का भरोसा दिलाते हैं. यही कारण है कि प्रपोज डे थीम के कई गिफ्ट भी बाजार में उपलब्ध हैं. कहते हैं कि रोज डे पर गुलाब भेंट कर कोई भी व्यक्ति अपने प्यार का सांकेतिक इजहार करता है, जबकि प्रपोज डे के दिन इसका औपचारिक तौर पर इजहार किया जाता है. गौरतलब है कि संत वेलेंटाइन की याद में पश्चिमी देशों में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें