कहलगांव : प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना दिया. सेविकाओं ने कहा कि जब तक मानदेय नहीं बढ़ाया जायेगा, वे पल्स पोलियो अभियान में काम नहीं करेंगी. धरना के बाद संघ की प्रखंड अध्यक्ष वृंदा देवी ने मांगों से संबंधित स्मार पत्र सीडीपीओ को सौंपा.
उन्होंने बताया कि प्रखंड में लगभग तीन सौ आंगनबाड़ी सेविका कार्यरत हैं. हमें प्रति माह तीन हजार रुपये मानदेय मिलता है. आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कार्य हमसे लिये जाते हैं. 10-12 घंटे ड्यूटी करायी जाती है. संघ के निर्णय के अनुसार पल्स पोलियो अभियान से हमलोग नहीं जुड़ेंगे. सीडीपीओ ने बताया कि सेविकाओं का मांगपत्र डीपीओ को प्रेषित कर दिया गया है.