19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूको बैंक में अब ऑनलाइन जमा करें बिजली बिल

बैंक और बीइडीसीपीएल ने मिल कर कैशलेस इकोनॉमी की दिशा में बढ़ाया कदम दूसरे बैंक के खाता धारक भी जल्द कर सकेंगे ऑनलाइन बिल का भुगतान भागलपुर : भागलपुर सेेंट्रल सहित कहलगांव व अलीगंज विद्युत सब डिवीजन के लगभग दो लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल भुगतान करने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. वह […]

बैंक और बीइडीसीपीएल ने मिल कर कैशलेस इकोनॉमी की दिशा में बढ़ाया कदम

दूसरे बैंक के खाता धारक भी जल्द कर सकेंगे ऑनलाइन बिल का भुगतान
भागलपुर : भागलपुर सेेंट्रल सहित कहलगांव व अलीगंज विद्युत सब डिवीजन के लगभग दो लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल भुगतान करने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. वह अब ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. यूको बैंक और फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने मिल कर कैशलेस इकोनॉमी की दिशा में कदम बढ़ाया है. बिजली बिल भुगतान की राशि सीधे फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को जायेगी. यूको बैंक ने ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की सुविधा शुरू की है, जिसका फायदा यूको बैंक के खाता धारकों को मिलने लगी है. बैंक ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे यूको बैंक की किसी भी शाखा में बिजली बिल का भुगतान संभव होगा. उपभोक्ताओं को इसके लिए बैंक को केवल कंज्यूमर आइडी बताना होगा. कंज्यूमर आइडी डालते हैं पूरा विवरण सामने आ जायेगा. उपभोक्ताओं द्वारा जमा राशि के बाद उन्हें रसीद भी बैंक से मिलेगी और यह बिजली बिल जमा करने का सबूत होगा.
दो-चार दिनों में दूसरे बैंक के खाता धारकों को भी मिलेगी सुविधा : ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा यूको बैंक के खाता धारकों को तो मिलने लगी है, मगर अगले दो-चार दिन में दूसरे बैंक खाता धारकों को भी यह सुविधा मिलेगी. यूको बैंक की गुड़हट्टा चौक के शाखा प्रबंधक कुमारेस बिहारी शरण ने अनुसार वह अपने खाता धारकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट की सुविधा देनी शुरू कर दी है. अगले दो-चार दिनों में दूसरे बैंक के खाता धारकों को भी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की जायेगी.
यूको बैंक ने ऑनलाइन फी जमा करने की शुरू की सुविधा : यूको बैंक ने इंजीनियरिंग कॉलेज और लॉ कॉलेज के छात्रों की फी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की है. बैंक अधिकारी के अनुसार जल्द ही मंदार विद्यापीठ के छात्रों को भी ऑनलाइन फी जमा करने की सुविधा शुरू होगी. मंदार विद्यापीठ प्रक्रिया में है. इंजीनियरिंग कॉलेज व लॉ कॉलेज कैशलेस हो गया है. जल्द ही मंदार विद्यापीठ भी कैशलेस हो जायेगा.
क्या है प्रक्रिया
अगर यूको बैंक में जाकर बिल का भुगतान करना है, तो बैंक को कंज्यूमर आइडी देना होगा. कंज्यूमर आइडी डालते ही पूरा विवरण सामने आ जायेगा. यूको बैंक ने एक साॅफ्टवेयर तैयार किया है. बैंक का लिंक सीधे बीइडीसीपीएल से जुड़ता है और भुगतान की प्रक्रिया पूरी करती है. बिल भुगतान का रसीद भी प्राप्त होता है. अगर कोई बीइडीसीपीएल के वेबसाइट के जरिये बिल भुगतान करना चाहेगा, तो वहां उन्हें पेमेंट मोड में यूको बैंक का लिंक मिलेगा, जिसके जरिये बिल का भुगतान संभव होगा. बैंक और वेबसाइट दोनों से बिल भुगतान पर उपभोक्ताओं को रसीद मिलेगी.
यूको बैंक ने ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की सुविधा शुरू की है, जिसका फायदा अभी यूको बैंक के खाता धारकों को मिलने लगी है. अगले दो-चार दिनों में दूसरे बैंक के खाता धारकों को भी सुविधा मिलने लगेगी. बैंक ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे यूको बैंक की किसी भी शाखा में बिजली बिल का भुगतान संभव होगा. यह कैशलेस इकोनॉमी की दिशा में उठाया गया कदम है, जिसका लाभ खाताधारक उठा सकते हैं.
विजय कुमार, अंचल प्रबंधक, यूको बैंक
निजी स्कूल : छात्रों की ऑनलाइन फी भुगतान की सुविधा देगा यूको बैंक
यूको बैंक जल्द ही निजी स्कूलों के छात्रों को ऑनलाइन फी भुगतान की सुविधा देगा. बैंक अधिकारी के अनुसार जल्द ही बैंक निजी स्कूलों से संपर्क करेगा. उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया जायेगा कि वह यूको बैंक से जुड़े. इससे अभिभावकों को बच्चों की फी जमा करने की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें