भागलपुर : ज्वेलर्स के बाद अब पान-मसाला कारोबारियों पर आयकर की नजर है. आयकर टीम मंगलवार को हड़िया पट्टी पहुंची. आयकर अफसरों की टीम ने पान-मसाला के कारोबारी साई इंटरप्राइजेज में खाता-बही की जांच की. इसका संचालक विजय कुमार चौरसिया सिकंदपुर का रहने वाला है. आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि नोटबंदी के सप्ताह भर बाद बैंक में इंटरप्राइजेज के खाते में एक करोड़ रुपये से जमा हुए थे. आयकर अधिकारियों ने पैसों को लेकर संबंधित कर्मी से जानकारी ली.
इंटरप्राइेजज के संचालक ने आयकर अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब भी दिया और कुछ सबूत भी उपलब्ध कराये. आयकर अधिकारी वार्ड 1(4) प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने सर्वे किया. सर्वे के दौरान आयकर इंस्पेक्टर प्रसुन्न कुमार व अन्य थे. संचालक द्वारा दिये गये सबूतों व जवाब से आयकर अधिकारी कितना संतुष्ट हुए, इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी जा रही.