इंटर परीक्षा का फार्म नौ जनवरी तक भरे जायेंगे. 12 जनवरी तक सौ रुपये विलंब दंड के साथ फार्म जमा होगा.
भागलपुर : इंटर ऑनलाइन फार्म पर छुट्टी का असर व ठंड का कहर दिख रहा है. फार्म भरने के लिए डेट बढ़ाने की मांग विद्यार्थियों की ओर से की जाने लगी है. इंटर परीक्षा का फार्म नौ जनवरी तक भरे जायेंगे. 10 से 12 जनवरी तक सौ रुपये विलंब दंड के साथ फार्म जमा होगा.
मारवाड़ी कॉलेज में 500 विद्यार्थियों ने भरे फार्म : मारवाड़ी कॉलेज में इंटर के 1250 विद्यार्थी हैं, जिसमें 500 ने फार्म जमा करवा दिया है. कॉलेज में फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों की लंबी कतार लगी रही. फार्म जमा करने के लिए दो काउंटर बने थे.कॉलेज के कर्मचारियों ने कहा कि विद्यार्थियों से फार्म लेकर इसे बाद में ऑनलाइन भरा जायेगा.
समय सीमा में वृद्धि की मांग : मारवाड़ी कॉलेज में फार्म भरने आये छात्र रोहित, अंकित, संतोष मंडल, सरस, संतोष राज, अभय, रेशमा, शान्वी, हिना ने कहा कि उन्होंने फार्म जमा कर दिया है. फार्म भरने में विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. ठिठुरन और छुट्टी के कारण कई विद्यार्थी फार्म नहीं भर पाये हैं. बचे विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए फार्म भरने का डेट बढ़ाया जाना चाहिये.