गुरुवार की रात तातारपुर पुलिस गश्ती कर रही थी. उसी समय मुसलिम हाइस्कूल के पास रात लगभग 9:30 बजे डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी जो दो मोटरसाइकिल पर सवार थे, उन्हें रोका गया. अपराधी भागने लगे. दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर भाग गये. लेकिन तीन अपराधी को पुलिस ने तीन लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. अभिषेक कुमार असरगंज, उज्जवल कुमार रसीदपुर बाथ थाना और लाल मोहम्मद शाहिद मोजाहिदपुर थाना को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
सरगना व तीन अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर: भागलपुर पुलिस को दो बड़ी सफलता गुरुवार को हाथ लगी. टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय बाइक चोर सरगना और लोडेड देसी लोडेड पिस्तौल के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गुरुवार की रात को इन अपराधियों की गिरफ्तारी तिलकामांझी थाना क्षेत्र और तातारपुर थाना क्षेत्र से हुई. इन अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना एसएसपी […]
भागलपुर: भागलपुर पुलिस को दो बड़ी सफलता गुरुवार को हाथ लगी. टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय बाइक चोर सरगना और लोडेड देसी लोडेड पिस्तौल के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गुरुवार की रात को इन अपराधियों की गिरफ्तारी तिलकामांझी थाना क्षेत्र और तातारपुर थाना क्षेत्र से हुई. इन अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना एसएसपी मनोज कुमार ने दी.
राजमहल का है बाइक चोर सरगना
तिलकामांझी थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा ने गुरुवार की रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ झारखंड के राजमहल का कुख्यात बाइक चोर गिरोह के सरगना सुरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया. इस सरगना ने बाइक चोर के गैंग का खुलासा किया है. सरगना के पास से एक मास्टर चाबी की कुंजी मिली. उसकी निशानदेही पर अन्य कई बाइक चोर गिरफ्तार किये जा सकते हैं.
पुलिस ने तातारपुर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ तिलकामांझी पुलिस ने झारखंड के राजमहल के बाइक चोर सरगना को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के दोनों बड़ी सफलता है.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement