23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर जमीन कारोबारी के घर बम से हमला

भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती में लॉज संचालक व जमीन कारोबारी दिलीप सिंह, संजीत सिंह के घर पर अपराधी ने बम से हमला कर दिया. सोमवार की रात सवा आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दिलीप सिंह के घर पर बम फेंका गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि काफी दूर तक […]

भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती में लॉज संचालक व जमीन कारोबारी दिलीप सिंह, संजीत सिंह के घर पर अपराधी ने बम से हमला कर दिया. सोमवार की रात सवा आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दिलीप सिंह के घर पर बम फेंका गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि काफी दूर तक लोगों ने उसकी आवाज सुनी. बम विस्फोट की सूचना

रंगदारी नहीं देने…
मिलने पर विश्वविद्यालय और तातारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके से बम का अवशेष बरामद किया. तनवीर को जेल भिजवाने में पुलिस की मदद करनेवाले लालू मंडल ने बताया कि पांच लाख रंगदारी नहीं देने का बदला लेने के लिए आसानंदपुर के तनवीर ने दिलीप सिंह के घर पर बम से हमला किया. बम विस्फोट होने के लगभग तीन मिनट के अंदर तनवीर ने परबत्ती के ही लालू मंडल को कॉल कर कहा कि दिलीप सिंह ने अगर पांच लाख नहीं दिया,
तो अगली बार उसका और उसके भाई संजीत सिंह का भेजा उड़ा देगा. उसने फिर से लालू मंडल को भी धमकी दी. तनवीर को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने में दिलीप सिंह और लालू मंडल का हाथ रहा था. काफी लंबे समय तक जेल में रहने के बाद तनवीर जेल से बाहर निकला है.
पैसे नहीं दिलवाने पर अंजाम भुगतने की देता था धमकी : परबत्ती के लालू मंडल ने बताया कि तनवीर अक्सर कॉल कर दिलीप सिंह और संजीत सिंह से पांच लाख रुपये रंगदारी दिलवाने की मांग कर रहा था. लालू मंडल ने पैसे दिलवाने से इंकार कर दिया. लालू का कहना है कि पैसे नहीं दिलवाने पर तनवीर ने उसे भी अंजाम भुगतने की धमकी दी. लालू मंडल ने बताया कि तनवीर का कॉल आने और दिलीप सिंह से पैसे दिलाने की धमकी की जानकारी उसने पुलिस को भी कई बार दी थी. पहले तनवीर का मोबाइल टावर लोकेशन निकाला गया तो वह मुंबई का मिला था. परबत्ती के लोगों का कहना है कि वह शहर आ गया है और एक अपराधी के गिरोह में शामिल हो गया है.
फोन कर पांच लाख रुपये दिलवाने की करता था बात
परबत्ती के रहने वाले दिलीप सिंह के घर पर अपराधी ने मारा बम
बम विस्फोट में अपराधी तनवीर का आ रहा नाम
परबत्ती के लालू मंडल और दिलीप सिंह ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था जिसमें लंबे समय तक वह जेल में रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें