तीन महीने बाद लौट आयी भागलपुर में प्रेमी के साथ फरार दो बच्चों की मां, फिर क्या हुआ जाने…?

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ फरार हुईदो बच्चों की मां वापस अपने घर लौट आयी है, लेकिन प्रेमी से करीब 10 साल बड़ी महिला अपने प्रेमी के साथ वापस लौटने के बाद मुश्किलें बढ़ गयी हैं. फिलहाल, उसके पति और बच्चों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:49 AM
भागलपुर : बिहार के भागलपुर में पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ फरार हुईदो बच्चों की मां वापस अपने घर लौट आयी है, लेकिन प्रेमी से करीब 10 साल बड़ी महिला अपने प्रेमी के साथ वापस लौटने के बाद मुश्किलें बढ़ गयी हैं. फिलहाल, उसके पति और बच्चों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है. उधर, प्रेमी के परिजनों ने भी उसे स्वीकार करने से मना कर दिया. मामला बबरगंज के कुतुबगंज महादेव तालाब का है. वहां की रहने वाली नीलू देवी का प्रेम संबंध पास में ही रहने वाले आशीष से हो गया. दोनों लगभग तीन महीने पहले घर छोड़ भाग गये थे. सोमवार को तीन महीने बाद यह प्रेमी जोड़ी वापस तो लौट आयी, पर दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं.
पहले भी कई बार भाग चुकी है उस लड़के के साथ. नीलू और आशीष के बीच पिछले लंबे समय से प्रेम संबंध है. नीलू का पति बबलू मोदी पान बेचता है. नीलू के दो बेटे उज्जवल और अनमोल हैं जिनकी उम्र 10 और आठ साल है. आशीष के बारे में बताया गया कि वह स्नातक पार्ट वन का छात्र है. दोनों तीन बार पहले भी भाग चुके हैं. इस बार भागे तो तीन महीने के बाद वापस आये.

वापस आने पर नीलू के पति बबलू और दोनों बच्चों ने उसे अपने घर ले जाने से मना कर दिया. उसके प्रेमी आशीष के परिजनों ने भी उसे घर ले जाने से इंकार किया. आशीष के पिता सुशील का कहना है कि उनकी 14 साल की बेटी है. ऐसे में अगर वे नीलू को अपनाते हैं तो बेटी की शादी में मुश्किल आयेगी. आशीष के बारे में बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. दोनों के मामले में पंचायत भी बैठायी गयी.