19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना के तहत 450 में से 285 घरों को मुफ्त में कनेक्शन

भागलपुर : साहू परबत्ता के बाद जिले में ऐसे कई गांव हैं, जहां हर घर नल-जल योजना पर काम तेजी से चल रहा है आैर यह अब पूरा होने के कगार पर है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पश्चिमी) के अनुसार सजौर, हरपुर, भीरखुद एवं दराधी गांव की ग्रामीण जलापूर्ति योजना मुख्यमंत्री के सात […]

भागलपुर : साहू परबत्ता के बाद जिले में ऐसे कई गांव हैं, जहां हर घर नल-जल योजना पर काम तेजी से चल रहा है आैर यह अब पूरा होने के कगार पर है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पश्चिमी) के अनुसार सजौर, हरपुर, भीरखुद एवं दराधी गांव की ग्रामीण जलापूर्ति योजना मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल है और इसे पूरा करने की जिम्मेदारी मिली. दाराधी के लिए 98.06 लाख रुपये की थी, जिसमें ट्रीटमेंट प्लांट सहित टावर का निर्माण होना था.

राज्य सरकार से रोक लगने के बाद टावर का निर्माण स्थगित कर दिया. एस्टिमेट रिवाइज के बाद यह योजना लगभग 75 लाख रुपये तक हो गयी. इस योजना के तहत सभी 400 घरों को मुफ्त में कनेक्शन देकर वाटर सप्लाइ चालू करा दिया गया है. भीरखुर्द गांव में लगभग 119.45 लाख की योजना लास्ट स्टेज पर है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व टावर का निर्माण हो चुका है. 500 घरों को मुफ्त में कनेक्शन देना है, जिनमें से महज 60 घर बचे हैं. सजौर में भी 202.94 लाख की योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है,

जिसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और टावर बन चुका है. 785 घरों को मुफ्त में कनेक्शन देना है, जिसमें से 350 घरों को कनेक्शन दे दिया गया है. इसके अलावा हरपुर गांव है, जहां 108.38 लाख की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. टावर का निर्माण हुआ है. पाइप लाइन बिछाई गयी है. हर घर नल-जल योजना के तहत 450 में से 285 घरों को मुफ्त में कनेक्शन दिया जा चुका है.

घरों को मुफ्त कनेक्शन पर होगी वेतन निकासी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरा कराने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पश्चिमी) ने अपने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पर दबाब बनाया है, ताकि सप्ताह-दो सप्ताह में मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल इस योजना से हर घरों को मुफ्त कनेक्शन कर वाटर सप्लाई चालू किया जा सके. उन्होंने अभियंताओं से कहा कि कनेक्शन पर ही उनके वेतन की निकासी होगी.
र घर नल-जल योजना एक साथ चार गांवों में पूरा होने वाला है. दराधी गांव में तो पूरा हो चुका है. जहां अबतक पूरा नहीं हो सका है, उस गांव के घरों को मुफ्त में कनेक्शन दिया जा रहा है. अभियंताओं को सप्ताह- दो सप्ताह में गांवों के बाकी बचे घरों को मुफ्त कनेक्शन देकर पानी चालू करने का निर्देश दिया गया है.
रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, भागलपुर (पश्चिमी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें