रिक्शवाले को थप्पड़ जड़ते हो गया हंगामा, महिला ने सड़क पर खूब काटा बवाल

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में कचहरी चौक पर एक दंपति ने किराये को लेकर हो रही बहस के बीच एक रिक्शावाले को थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था, सड़क पर गाड़ियों के बदले वाली अकड़ का तमाशा शुरू हो गया. बीच सड़क पर सरेराह हंगामा खड़ा हो गया और महिला ने जमकर बवाल काटा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 3:59 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में कचहरी चौक पर एक दंपति ने किराये को लेकर हो रही बहस के बीच एक रिक्शावाले को थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था, सड़क पर गाड़ियों के बदले वाली अकड़ का तमाशा शुरू हो गया. बीच सड़क पर सरेराह हंगामा खड़ा हो गया और महिला ने जमकर बवाल काटा. यह तमाशा देख सड़क पर पुलिस, पब्लिक और तमाशाइयों का मजमा ऐसा लगा कि कोई महिला को वीरांगना समझ वीडियो बनाने लगा, तो कोई रिक्शा वाले के समर्थन में खड़ा होकर बीच-बचाव करना शुरू कर दिया. मजे की बात तो यह कि जिस किसी ने भी सड़क पर होने वाले इस हंगामे की वीडियो रिकॉडिंग की, उन्हीं में से किसी एक ने इसे वायरल भी कर दिया.

दरअसल, बिहार के भागलपुर के कचहरी चौक पर शुक्रवार दोपहर एक दंपति की रिक्शेवाले से बहस क्या हुई, बीच सड़क तमाशा खड़ा हो गया. पास खड़े दो पुलिसकर्मी समझाने पहुंचे, तो यह दंपती उनसे ही उलझ गया. महिला ने बदतमीजी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और देखते ही देखते भीड़ जुट गयी. कोई वीडियो बनाने लगा, तो कोई फोटो खींचने लगा.

हालात ऐसे हो गये कि 20-25 लाठीधारी पहुंचे और लाठी दिखाकर भीड़ को हटाने की कोशिश की. इसके बावजूद जब लोग नहीं माने, तो पुलिस भीड़ से कुछ लोगों को कॉलर पकड़कर वहां से निकालने लगी. पुलिस तमाशाइयों और हंगामा बरपाने वाले दंपति को पुलिस लाइन थाने ले गयी. वहां पुलिसकर्मी और महिला के बीच समझौता हो गया. तिलकामांझी थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत नहीं की है और मामला शांत हो गया