22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे जांच कल से मायागंज. इमरजेंसी के मरीजों को सुविधा

लगेगी सीबीसी मशीन व सेमी आॅटो एनलाइजर भागलपुर : इमरजेंसी में भरती होनेवाले मरीजों की पैथोलॉजी जांच संबंधी दिक्कतें दूर होनेवाली है. इमरजेंसी में आॅटो एनलाइजर मशीन व सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंटर मशीन) लग गयी है. केमिकल भी आ चुका है. सोमवार से इन दोनों मशीन से जांच व्यवस्था शुरू हो जायेगी. इस व्यवस्था के […]

लगेगी सीबीसी मशीन व सेमी आॅटो एनलाइजर

भागलपुर : इमरजेंसी में भरती होनेवाले मरीजों की पैथोलॉजी जांच संबंधी दिक्कतें दूर होनेवाली है. इमरजेंसी में आॅटो एनलाइजर मशीन व सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंटर मशीन) लग गयी है. केमिकल भी आ चुका है. सोमवार से इन दोनों मशीन से जांच व्यवस्था शुरू हो जायेगी. इस व्यवस्था के शुरू होने से इमरजेंसी में किसी भी वक्त भरती होनेवाले मरीजों की दिन-रात पैथोलॉजी जांच की जा सकेगी.
ये जांच हो सकती है
सीबीसी मशीन के जरिये आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, हीमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, प्लेटलेट्स जबकि सेमी आॅटो एनलाइजर मशीन से लीवर, किडनी, सीरम क्रिएटनिन, कोलेस्ट्राल व ब्लड यूरिया की जांच हो सकेगी. ये जांच दुर्घटना में घायल मरीज, डेंगू मरीज, लीवर, किडनी व दिल के बीमारों के लिए जरूरी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें