54वें बॉसकॉन के समापन पर आयोजित यूवीया सिंपोजियम
Advertisement
कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है यूवाइटिस
54वें बॉसकॉन के समापन पर आयोजित यूवीया सिंपोजियम भागलपुर : आंखों से जुड़ी बीमारी यूवाइटिस कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है. भारत में इसके बीमारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर इसके इलाज में कोताही बरती जाये तो लोगों के आंखों की रोशनी जा सकती है. उक्त बातें 54वें बॉसकान के अंतिम दिन […]
भागलपुर : आंखों से जुड़ी बीमारी यूवाइटिस कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है. भारत में इसके बीमारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर इसके इलाज में कोताही बरती जाये तो लोगों के आंखों की रोशनी जा सकती है. उक्त बातें 54वें बॉसकान के अंतिम दिन जेएलएनएमसी में आयोजित यूवीया सिंपोजियम में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञों ने कहीं. यूवाइटिस की बीमारी में स्टेराइड और इम्यूनोसप्रेसिव ड्रग के भूमिका पर प्रकाश डाला गया. सिंपोजियम के तहत डाॅ आसिफ शहनवाज ने यूवाइटिस के वर्गीकरण,
कार्य व कारणों पर प्रकाश डाला. डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने इंफेक्टिव यूवाइटिस, डॉ दीपक अग्रवाल ने नान इंफेक्टिव पोस्चरर यूवाइटिस, डॉ एसएन झा ने यूवाइटिस इन पीडियाट्रिक्स एज ग्रुप, डॉ दिव्या पांडेय ने मेडिकल मैनेजमेंट ऑफ यूवाइटिस, डॉ शिवेंद्र सहाय ने इम्यूनोसप्रोसिव इन यूवाइटिस, डॉ सत्यजीत सिन्हा ने मैनेजमेंट आफ कैट्राक्ट इन यूवाइटिस व डॉ विभूति प्रसाद सिन्हा ने मैनेजमेंट आफ ग्लूकाेमा इन यूवाइटिस पर विस्तार से प्रकाश डाला.
चिकित्सक हुए सम्मानित : समापन के अंतिम दिन डॉ रवि रंजन को वीडियो प्रजेंटेशन अवार्ड, डॉ आशीष (पटना) को डॉ दुखन राम गोल्ड मेडल अवार्ड, डॉ ज्ञान भास्कर (आइजीएमएस पटना) को बेस्ट पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड, डॉ भद्रा (पीजी स्टूडेंट पटना) को डॉ राज किशोर सिन्हा गोल्ड मेडल अवार्ड व डॉ अश्विनी (पीजी स्टूडेंट पटना) को डॉ डीके बोस गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ संजय शर्मा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सुभाष प्रसाद, डॉ हर्षवर्द्धन, डॉ सुरेश प्रसाद आदि माैजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement