23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाते की हर हरकत पर त्रिदेव की नजर

भागलपुर. बड़े नोटों की वैधता समाप्त करने के बाद हर ग्राहक के बैंक खाते की हरकत पर वित्त मंत्रालय, आयकर और आरबीआइ यानि त्रिदेव की नजर होगी. गुरुवार को बैंक में नोट बदलने और खाते में पैसा जमा कराने की जानकारी का एकल आंकड़ा मांगा गया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर आरबीआइ ने सभी बैंकों को […]

भागलपुर. बड़े नोटों की वैधता समाप्त करने के बाद हर ग्राहक के बैंक खाते की हरकत पर वित्त मंत्रालय, आयकर और आरबीआइ यानि त्रिदेव की नजर होगी. गुरुवार को बैंक में नोट बदलने और खाते में पैसा जमा कराने की जानकारी का एकल आंकड़ा मांगा गया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर आरबीआइ ने सभी बैंकों को संदेश भेज कर पिनाकल साफ्टवेयर पर हर नोट बदलने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र, हर नोट बदलने वाले हर व्यक्ति की पहचान पत्र संख्या के साथ विवरण मांगा है.

बैंकों में पैसा जमा करने या नोट बदलने के दौरान खाते में क्या-क्या हो रहा है, इस पर आयकर विभाग, आरबीआइ और वित्त मंत्रालय तीनों की नजर रहेगी. सभी बैंकों के सॉफ्टवेयर को आयकर विभाग के वाइबर से जोड़ा गया है ताकि इस पर तीनों संस्थाएं नजर रख सकें. किसी का खाता असामान्य ट्रांजेक्शन दिखायेगा, तो उसकी स्क्रूटनी की जा सकती है. आयकर विभाग के पास सभी खातों की डिटेल है. ऐसे में किसी भी खाते में असामान्य ट्रांजेक्शन पता करना उनके लिए आसान है.

रहें सतर्क, हो सकता है आइडी का गलत इस्तेमाल : अगर आप बैंक में नोट बदलने के लिए फाॅर्म जमा कर रहे हैं, तो बहुत ध्यान से फाॅर्म भरें व जमा करें. ऐसा हो सकता है कि अपने फाॅर्म के साथ पहचान पत्र की फोटो कापी जमा की है उसका दोबारा इस्तेमाल हो जाये. इसके जरिये कोई आपकी आइडी पर फिर से रुपये निकाल सकता है. इसे लेकर लोगों को सतर्क होकर फार्म जमा करना होगा. लोग अभी जल्दबाजी में जो पहचान पत्र की फोटो कापी जमा कर रहे हैं, उस पर कुछ भी नहीं लिख रहे हैं, ऐसा हो सकता है कि इसका गलत हो जाये.
पहचान पत्र की फोटो कापी पर हस्ताक्षर, स्थान, तिथि व कितने नोट जमा किये इसका वितरण जरूर लिखें
दलालों या अजनबी व्यक्ति के माध्यम से नोट न बदलवाएं
जहां से पहचान पत्र की फोटो कापी कराएं, कोशिश करें कि यह सुनिश्चित कर लें कि उसकी कोई अतिरिक्त कापी उसने न की हो
किसी भी अनजान व्यक्ति को फोटो कापी कराने के लिए नहीं दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें