छुट्टी में सर्विस रिवॉल्वर साथ रखने के आरोप में किया गया सस्पेंड
भागलपुर : अमरपुर थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार से अपराधियों ने सर्विस रिवॉल्वर लूट लिया. रिवॉल्वर के साथ ही थानाध्यक्ष के पास से 50 हजार रुपये कैश और मोबाइल भी लूट लिया गया. खुद छठ करनेवाले अमरपुर थानाध्यक्ष बिरेंद्र छठ के बाद पटना स्थित अपने घर से लौट रहे थे. स्कॉर्पियो से लौट रहे बिरेंद्र कुमार के […]
भागलपुर : अमरपुर थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार से अपराधियों ने सर्विस रिवॉल्वर लूट लिया. रिवॉल्वर के साथ ही थानाध्यक्ष के पास से 50 हजार रुपये कैश और मोबाइल भी लूट लिया गया. खुद छठ करनेवाले अमरपुर थानाध्यक्ष बिरेंद्र छठ के बाद पटना स्थित अपने घर से लौट रहे थे. स्कॉर्पियो से लौट रहे बिरेंद्र कुमार के साथ सिर्फ ड्राइवर ही था.
घटना मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे अकबरनगर-शाहकुंड रोड पर की है. अकबरनगर थाना में बिरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है. छुट्टी में सर्विस रिवॉल्वर साथ रखने के आरोप में अमरपुर थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार को बांका एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. उन पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
पत्थर रख कर गाड़ी रोकी और लूट लिया : अमरपुर थानाध्यक्ष जिस गाड़ी से आ रहे थे उस गाड़ी को रोकने के लिए अपराधियों ने सड़क के बीच पत्थर रख दिये थे.
अमरपुर थानेदार से…
थानाध्यक्ष की गाड़ी चला रहे चालक ने रोड पर पत्थर देखा, तो वह गाड़ी बैक कर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन तब तक लगभग आठ की संख्या में अपराधी वहां पहुंच गये और हथियार के बल पर अमरपुर थानाध्यक्ष का सर्विस रिवॉल्वर, पैसे और थानाध्यक्ष के साथ ही ड्राइवर का भी माेबाइल लूट लिया.
घटनास्थल से मिला 15 हजार
अमरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनसे 50 हजार कैश लूटा गया है. रात में घटना के बाद वे घटनास्थल से लगभग डेढ़ किमी दूर अकबरनगर थाना पहुंचे. लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी शुरू की गयी. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. बुधवार को पुलिस वापस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां पत्थर के नीचे 15 हजार रुपये दबा हुआ मिला. बुधवार की रात तक सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल का पता नहीं चल सका है.
घटनास्थल पहुंच पूछताछ करती पुलिस.
अकबरनगर-शाहकुंड रोड में अमरपुर थानाध्यक्ष से सर्विस रिवॉल्वर, कैश और मोबाइल लूटे जाने की घटना सामने आने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है.
उन्होंने छुट्टी में सर्विस रिवॉल्वर अपने पास रखा, जबकि उन्हें रिवॉल्वर सब्मिट करके जाना चाहिए था. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम नहीं दिया है. घटना की सत्यता के साथ अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. छापेमारी की जा रही है, कई संदिग्धों से पूछताछ भी हो रही है.
