अवैध कब्जा व अवैध वसुली पर रेलवे प्रशासन का छापा
Advertisement
आरपीएफ की टीम ने चार को किया गिरफ्तार
अवैध कब्जा व अवैध वसुली पर रेलवे प्रशासन का छापा सबौर : रेलवे स्टेशन सबौर के पास एन एच 80 पहुंच पथ के दोनों ओर रेलवे की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया गया है. दोनों ओर अबैध रूप से बाजार सजने लगी है. वहीं वहां पारकिंग के नाम पर अबैध वसुली भी चरम पर […]
सबौर : रेलवे स्टेशन सबौर के पास एन एच 80 पहुंच पथ के दोनों ओर रेलवे की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया गया है. दोनों ओर अबैध रूप से बाजार सजने लगी है. वहीं वहां पारकिंग के नाम पर अबैध वसुली भी चरम पर चल रहा है. इसी को लेकर आरपीएफ की टीम ने शनिवार की सुबह छापा मारी की. दुकान के कई सामान भी जब्त किये साथ ही चार लोगों को गिरफतार कर कहलगांव ले गयी. हालांकि आरपीएफ द्वारा इसकी पुष्टी नहीं किया गया है. लेकिन चस्मदिदों की मानें तो गिरफतारी हुई है.
साथ ही रेलवे प्रशासन ने कई दुकानदारों को हड़काया भी है. बताया जाता है कि अबैध कब्जाधारियों के कारण पथ में वाहनों का परीचालन प्रभावित होता है. साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है. दिनों दिन दुकानों व कब्जाधारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. रेलवे प्रशासन ने स्वत: इस पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई किया है. वहीं बताया गया कि बहुत जल्द मुहिम चला कर अबैध कब्जाधारियों से रेलवे की जमीन को मुक्त कराया जायेगा.
इससे अबैध कब्जाधिरयों के बीच हड़कंप व्याप्त है. यहां यह बता दें कि सबौर बाजार से थाना व सबौर महाविद्यालय जाने का यह एक मात्र सिंगल पथ है. किसी घटना व दुर्घटना होने पर पथ में जाम होने की वजह से बगल में सबौर थाना रहने के बावजूद ससमय नहीं पहुंच पायेगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. इसका पुर्वी छोर एन एच 80 में मिलता है जिससे लोग शहर व प्रखंड मुख्यालय जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement