कंप्यूटर युग में भी बही-खाता का क्रेज बरकरार हालांकि घटा कारोबार
Advertisement
लाखों का बिकेगा बही-खाता
कंप्यूटर युग में भी बही-खाता का क्रेज बरकरार हालांकि घटा कारोबार भागलपुर : धनतेरस को लेकर बही-खाता की दुकानों में भी रौनक बढ़ गया है. यहां पर अधिक से अधिक बही-खाता तैयार किये जा रहे हैं, ताकि धनतेरस के दौरान अधिक से अधिक कारोबार किया जा सके. मुख्य बाजार में 10 बड़े एवं भागलपुर में […]
भागलपुर : धनतेरस को लेकर बही-खाता की दुकानों में भी रौनक बढ़ गया है. यहां पर अधिक से अधिक बही-खाता तैयार किये जा रहे हैं, ताकि धनतेरस के दौरान अधिक से अधिक कारोबार किया जा सके. मुख्य बाजार में 10 बड़े एवं भागलपुर में 50 से अधिक छोटे-बड़े कारोबारी हैं. अनुमान के अनुसार भागलपुर बाजार से 20 लाख से अधिक की बही-खाता की बिक्री की संभावना है.
बही खाता दुकानदारों ने बताया कि सालों भर तो बही खाता की बिक्री इक्का-दुक्का ही होती है. धनतेरस के मौके पर अधिक से अधिक बही खाता की बिक्री होती है. स्टेशन चौक के समीप चार से पांच दुकानें ऐसी है, जहां पर बही-खाता सालों भर मिलती है. एक-दो दुकानें शहर में 80 वर्षों से चल रहे हैं. बही खाता के थोक कारोबारी गुड्डू बताते हैं पहले धनतेरस के दौरान तीन से चार लाख रुपये का बही खाता बेच लेते थे. कंप्यूटर का प्रचलन बढ़ने पर 50 फीसदी तक कारोबार घट गया.
दूसरे बही-खाता के कारोबारी सुरेश बताते हैं कि जहां साधन नहीं है या शहर में भी दुकानदार औपचारिकता के लिए ही बही-खाता रखते हैं. गुड्डू बताते हैं कि एक खाता-बही 20 रुपये से लेकर 600 रुपये तक उपलब्ध है. एक छोटा कारोबारी भी धनतेरस के दौरान पांच दिनों में 50 हजार रुपये तक का कारोबार कर लेते हैं, जबकि बड़े कारोबारी दो लाख से अधिक का कारोबार कर लेता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement