स्वस्ति नित्या एक जाना-माना नाम बन चुकी है. बहुत ही कम उम्र में इस छोटी सी बच्ची ने न सिर्फ अपने माता-पिता की शान है, बल्कि एक बार फिर टीवी के कलर्स चैनल पर झलक दिखला जा के सीजन नौ के लिए चुने जाने पर भागलपुर का मान और बढ़ा चुकी है.
Advertisement
बढ़ाया मान, स्वस्ति की एक और छलांग
स्वस्ति नित्या एक जाना-माना नाम बन चुकी है. बहुत ही कम उम्र में इस छोटी सी बच्ची ने न सिर्फ अपने माता-पिता की शान है, बल्कि एक बार फिर टीवी के कलर्स चैनल पर झलक दिखला जा के सीजन नौ के लिए चुने जाने पर भागलपुर का मान और बढ़ा चुकी है. चार वर्ष की […]
चार वर्ष की उम्र से ही आने लगी थी टीवी शो में, अब तक चार से अधिक रियलिटी शो में गाड़ चुकी है जीत का झंडा
भागलपुर : भागलपुर की अम्मा के रूप में चर्चित बाल कलाकार स्वस्ति नित्या ने चार वर्ष की उम्र से जब 2008 में सोनी टीवी पर बूगी-बूगी में सेमी फाइनल में पहुंच भागलपुरवासियों का नाम रोशन की थी और अब तक वह चार से अधिक रियलिटी शो में जीत का झंडा गाड़ चुकी है. वह भी किसी में नृत्यांगना, तो किसी में कॉमेडी, तो किसी में अभिनय की प्रस्तुति के जरिये टीवी के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करके. जज भी स्वस्ति की हर प्रस्तुति की सराहना करते नहीं थकते. स्वस्ति को देखकर ही उम्मीदें पहले से ही लग जाती है.
स्वस्ति नित्या ने कहा कि सबसे पहले तो एक्टर बनना चाहती हूं. दूसरे विकल्प में अंतरिक्ष यात्री बनने की चाहत है. सबसे पसंदीदा डांस, एक्टिंग व खाना बनाना है. माउंट असिसि में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही स्वस्ति नित्या हर कक्षा में फर्स्ट या सेकेंड पोजीशन ला रही है.
अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है स्वस्ति नित्या
फूले नहीं समा रहे माता-पिता
तिलकामांझी तुलसीनगर के शिक्षाविद् अक्षय मिश्रा व मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा की पोती स्वस्ति नित्या की उम्र 10 वर्ष हो रही है.
इतनी कम उम्र में लगातार टीवी शो में विनर बनना बड़ी बात है, वह भी अधिकांश समय भागलपुर में पढ़ाई व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ कर. स्वस्ति के पिता मानस मिश्रा व माता सुषमा मिश्रा स्वस्ति की बढ़ती जा रही उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे.
स्वस्ति का सफर
बूगी-बूगी डांस शो के बाद 2010 में चक धूम-धूम में सेमीफाइनल का सफर तय किया
एनडीटीवी इमेजिन में नच ले वे में विनर बनी
2012 में डांस की बजाय छोटे मियां में कॉमेडी करके विनर बनी
2012 में जी-टीवी पर इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में विनर बनी
अब झलक दिखला जा के सीजन नौ के लिए चयनित
2010 में प्रीति जिंटा के साथ कलर्स चैनल पर एंकरिंग करने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ गिनीज बुक में नाम दर्ज
125 से अधिक अवार्ड से की जा चुकी है सम्मानित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement