भागलपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद रहने वाली बिजली ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को भी दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक पूरे नाथनगर की बिजली बंद रख कर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य की वजह से नाथनगर विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रही. इसके सभी चार फीडर यूनिवर्सिटी, तातारपुर, चंपानगर व नाथनगर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. वहीं बरारी पीएचसी 33केवी लाइन गुरुवार की देर रात 11:30 बजे ब्रेक डाउन होने से सेंट्रल जेल, मायागंज हॉस्पिटल समेत शहर का पूर्वी क्षेत्र अंधेरे में डूब गया.
समाचार लिखे जाने तक लाइन का फाल्ट ढूंढा नहीं जा सका था.