नवगछिया : भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने शनिवार को रेल राज्य मंत्री व दूर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिल कर इलाके की समस्या से अवगत कराया. पूर्व सांसद ने रंगरा और सैदपुर टेलीफोन एक्सचेंज की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. दोनों एक्सचेंज आये दिन ख़राब ही रहते है.
पूर्व सांसद ने पूर्व सांसद ने मंत्री को बताया कि कई बार उन्होंने जिला के पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. श्री यादव ने बताया कि मंत्री ने उन्हें जल्द इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है. श्री यादव ने बताया कि मंत्री श्री सिन्हा से नवगछिया में पार्टी के संगठन और भागलपुर जिला की राजनितिक व सामाजिक स्थिति पर भी चर्चा हुई.