भागलपुर:अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. इसमें पहली से दसवीं तक के विद्यार्थी ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके ऊपर की कक्षा के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 50 हजार से कम का जिनका दावा है, उनको वेबसाइट पर केवल आवेदन अपलोड करना है. आवश्यक कागजात अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है. 50 हजार से ऊपर जिनका दावा है, वहीं अपलोड करेंगे.
सभी आवेदक अपने कागजात अपने शिक्षण संस्थान में जमा करेंगे. उक्त बातें अल्पसंख्यक वित्त निगम के निदेशक अब्दुल रशीद ने कही. वे टाउन हॉल में शुक्रवार को केंद्रीय सेक्टर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दे रहे थे. इससे पहले हबीब मुर्शीद खां ने अतिथियों एवं कार्यक्रम का परिचय कराया.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी इबरार आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिन शिक्षण संस्थान का नाम वेबसाइट पर नहीं आ रहा है या किसी कक्षा व विषय वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा है, वे इसके निबंधन के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 111 उच्च विद्यालयों में आधार कार्ड के लिए शिविर लग रहा है, जो एक अक्तूबर तक लगा रहेगा. अल्पसंख्यक विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकते हैं. मुसलिम एजुकेशन कमेटी के महासचिव डॉ फारुक अली एवं प्राचार्य शाहजहां खां ने अतिथि पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
400 से अधिक प्रधानाध्यापकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण
पटना से आये अल्पसंख्यक कल्याण के आइटी सहायक मो नदीम ने जिले के विभिन्न विद्यालयों के 400 से अधिक प्रधानाध्यापकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी.