भागलपुर : 17 से 19 अगस्त तक होने वाले बिहुला-विषहरी पूजन महोत्सव सह मेला की तैयारी जोरों पर है. अधिकतर पूजा स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. महोत्सव में कोई कमी नहीं रह जाये, इसके लिए केंद्रीय समिति विभिन्न स्थानीय शांति समिति से लेकर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
Advertisement
होर्डिंग में दिखेगी सती बिहुला की लाेक गाथा
भागलपुर : 17 से 19 अगस्त तक होने वाले बिहुला-विषहरी पूजन महोत्सव सह मेला की तैयारी जोरों पर है. अधिकतर पूजा स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. महोत्सव में कोई कमी नहीं रह जाये, इसके लिए केंद्रीय समिति विभिन्न स्थानीय शांति समिति से लेकर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों […]
विभिन्न चौक-चौराहों पर लगेंगे होर्डिंग: कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सती बिहुला-माता विषहरी की लोकगाथा पर आधारित होर्डिंग लगाने का आश्वासन दिया है. होर्डिंग शहर के विभिन्न 10 चौक-चौराहों पर लगेंगे, ताकि बाहर से आने वाले अतिथियों को यहां की लोकगाथा से अवगत कराया जा सके. विषहरी स्थानों पर लग रही लाइट, सफाई की तैयारी शुरू बैठक के बाद अब तक शहर में केवल विषहरी स्थानों पर लाइट का काम शुरू हो सका है, जबकि सफाई व्यवस्था को लेकर 90 स्थानीय समितियों के साथ चर्चा चल रही है.
हबीबपुर व मिरजानहाट पूजा स्थान के समीप टूटी है पुलिया
हबीबपुर व मिरजानहाट विषहरी पूजा स्थान के समीप स्थित पुलिया टूट गयी है, इससे यहां के श्रद्धालुओं को पूजन कार्य में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर सावधानी बरतने के बाद भी दुर्घटना से नहीं रोका सकेगा. केंद्रीय समिति के कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार बताते हैं कि इसके लिए नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से मांग की जा चुकी है. इसके अलावा एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट, चंपा नाला घाट और बरारी पुल घाट पर सफाई व अन्य व्यवस्था की मांग की है, ताकि मंजूषा का विसर्जन करने में भगत को दिक्कत नहीं हो.
उन्होंने बताया कि बरारी व अन्य पूजा स्थानों पर बिजली व्यवस्था के लिए सीएफएल लगाये जा रहे हैं. 90 स्थानों पर पूजा व 75 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित होगी. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि नगर निगम की ओर से 1000 सीएफएल लाइट मंगाये गये हैं, रोशनी व्यवस्था में कोई कमी नहीं होगी.
मनसा केंद्रीय पूजा समिति ने की भोलानाथ पुल के नीचे पैदल पथ पर टूटे ढक्कन को बदलने की मांग
मंजूषा कला प्रशिक्षण के लिए 58 लोगों ने दिया साक्षात्कार
मंजूषा कला के लिए 30 छात्राएं होंगी प्रशिक्षित
अंग जनपद की लोकगाथा पर आधारित सती बिहुला व माता विषहरी पूजन महोत्सव को देखते हुए नगर निगम की ओर से 30 छात्राओं को प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण लेकर ये छात्राएं विभिन्न सरकारी कार्यालय व विद्यालयों में मंजूषा कला को सिखायेगी. इसमें पुरुषों को भी जोड़ा जायेगा. इसके लिए अब तक 58 लोगों का साक्षात्कार लिया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement