22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के हत्थे चढ़ा वसूली कर रहा जवान

भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउटबाट के निकट रविवार की रात बड़े वाहनों से जबरन वसूली करते हबीबपुर थाना के जीप चालक दिलीप कुमार (होमगार्ड) को डीएम बी कार्तिकेय ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर होमगार्ड जवान की जेब से 720 रुपये बरामद हुए. इस बाबत होमगार्ड जवान पर रंगदारी का मामला दर्ज कर […]

भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउटबाट के निकट रविवार की रात बड़े वाहनों से जबरन वसूली करते हबीबपुर थाना के जीप चालक दिलीप कुमार (होमगार्ड) को डीएम बी कार्तिकेय ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर होमगार्ड जवान की जेब से 720 रुपये बरामद हुए. इस बाबत होमगार्ड जवान पर रंगदारी का मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. कानूनी कार्रवाई के लिए हबीबपुर थानाध्यक्ष ने होमगार्ड के कमांडडेंट को पत्र भेजा है.

दरअसल, रविवार की रात करीब 11 बजे भागलपुर के नये डीएम श्री कार्तिकेय बांका से अमरपुर सड़क मार्ग से भागलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान हबीबपुर थाना अंतर्गत दाउटबाट के समीपलगे जाम में कुछ देर के लिए डीएम की गाड़ी फंस गयी. मौके पर सादे लिबास में चार लोग जाम में खड़े वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. डीएम के गार्ड ने वसूली कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया.

इसमें तीन लोग भागने में सफल रहे, जबकि एक व्यक्ति गार्ड के हाथ लग गया. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप कुमार और हबीबपुर थाना में जीप चालक सह होमगार्ड का जवान बताया. तुरंत इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर गार्ड थाना पहुंचे. घटना की जानकारी दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए हबीबपुर थाना पुलिस ने होमगार्ड के जवान को हिरासत में ले लिया. पिछले तीन साल से होमगार्ड का जवान चालक का काम कर रहा था.

इधर, हबीबपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर थाना में सामूहिक भोजन बनाया जा रहा था. इसी कारण गश्ती के लिए लोग निकल नहीं पाये थे. चालक बिना किसी को बताये थाना की जीप लेकर बाहर गया था. पूर्व में भी ऐसा काम करने वाले होमगार्ड जवान को हटाया गया था. इस मामले में होमगार्ड के जवान पर रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है. देर शाम होमगार्ड के जवान को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में दारोगा सिंहेश जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें