भागलपुर : केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तबसे देश भर में दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गयी हैं. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पर स्थिति और भी ज्यादा बुरी है. लेकिन इसको बरदाश्त नहीं किया जायेगा. यह बातें भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा देश को तोड़ने में लगे हैं.
विधायक ने कहा कि दलितों के साथ मारपीट करनेवाले को दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. विधायक ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिन लोगों को हटाया गया है उनके पुनर्वास की मांग की. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर सदर एसडीओ कुमार अनुज लोगों के साथ अमानवीय अभियान कर रहे हैं. एसडीओ अपनी हरकतों में सुधार लायें वरना उनको यहां से जाना पड़ेगा.