कहलगांव : पिछले दिनों बैंक व बैंक परिसर हुई चोरी और जानलेवा हमला करने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जबकि ये सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. स्थानीय पुलिस का एक ही जवाब है- अनुसंधान, तहकीकात व छापेमारी जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पिछले दिनों आधी रात को स्टेशन चौक पर रात्रि प्रहरी बहादुर पर जानलेवा हमला करने वाले तीन चोरों की तसवीर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. तीनों ही हमलावर शहर के ही हैं, जिन्हें स्टेशन चौक के दुकानदार बखूबी जानते-पहचानते हैं. सवाल यह उठता है कि पुलिस के पास इतने इनपुट उपलब्ध रहने के बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम क्या है?
केस स्टडी एक
शहर स्थित एसबीआइ के काउंटर पर खड़े मोबाइल शोरूम के एक कर्मचारी के थैले से हजारों रुपये गायब हो गये. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में उचक्के की तसवीर कैद है. बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी में कैद उचक्के की तसवीर स्थानीय पुलिस को उपलब्ध भी करा दी, लेकिन पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
केस स्टडी दो
इसी बैंक में ही एक दवा कंपनी के कर्मचारी के थैले से रुपये गायब हो गये. उचक्के की तसवीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. बैंक प्रबंधन ने फिर पुलिस को तसवीर उपलब्ध करा दी, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली.
केस स्टडी तीन
बैंक परिसर से ही एक महिला के हैंड बैग से रुपये गायब हो गये. सीसीटीवी कैमरे में अपरधी की तसवीर कैद हो गयी. वीडियो फुटेज पुलिस को प्रबंधन ने उपलब्ध करा दिया. परिणाम- लंबे समय से मामला ठंडे बस्ते में.
केस स्टडी चार
इसी बैंक की ही एक महिला कर्मचारी का पर्स टेबल पर से गायब हो गया. चोर की फुटेज सीसीटीवी में कैद. इस मामले में पुलिस अनुसंधान की ही बात कर रही है.
केस स्टडी पांच
हाल ही में आधी रात को स्टेशन चौक के पास नेपाल का रहने वाला रात्रि प्रहरी बहादुर को तीन चोरों ने लाठी-डंडे से इतना पीटा कि वह पिछले 15 दिनों से पटना के एक नजी अस्पताल में कोमा की हालत में है. उसके सिर की हड्डी चूर हो गयी है. कई नस फट गयी है. इस मामले में भी चोरों के हूलिया सीसीटीवी में कैद हैं, लेकिन अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हमलावर व उचक्कों की तलाश जारी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.
भागलपुर आसपास