8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनदारी बांध के अस्तित्व पर खतरा

जलस्तर में वृद्धि जारी. पीपरपांती में कटाव का दायरा बढ़ा, ध्वस्त हो रहा कटाव निरोधी कार्य प्रखंड के पीपरपांती में कोसी नदी का कटाव जारी है. दो दिनों से यहां कटाव निरोधी कार्य भी चलाया जा रहा है, इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. खरीक : कोसी घाट से पूरब करीब […]

जलस्तर में वृद्धि जारी. पीपरपांती में कटाव का दायरा बढ़ा, ध्वस्त हो रहा कटाव निरोधी कार्य

प्रखंड के पीपरपांती में कोसी नदी का कटाव जारी है. दो दिनों से यहां कटाव निरोधी कार्य भी चलाया जा रहा है, इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
खरीक : कोसी घाट से पूरब करीब साढ़े सात सौ मीटर के दायरे में भीषण कटाव जारी है. पूर्व में किये गये लाखों की लागत से कटाव निरोधी कार्य भी कट रहा है. लगातार हो रहे कटाव से जमीनदारी बांध कट कर कोसी में समा रहा है. तकरीबन डेढ़ सौ फीट तक जमीनदारी बांध कोसी में समा चुका है. जमीनदारी तटबंध के बगल में ठेकेदार द्वारा मिट्टी कटवायी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं.
कटाव निरोधी स्थल पर एनसी बैग में मिट्टी भरने के लिए जमीनदारी तटबंध के ठीक बगल में मिट्टी कटवायी जा रही है. जलस्तर बढ़ने पर जमीनदारी बांध टूट जायेगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे कर मिट्टी काटने पर रोक लगाने की मांग की है.
लोकमानपुर में भी लगातार कटाव जारी है. लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड और नयाटोला में कटाव प्रभावी है. कटाव को रोकने के लिए एनसी बैग डाले जा रहे हैं.
गंगा के जलस्तर में वृद्धि, ब्रह्म बाबा स्थान पर खतरा : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण ब्रह्मबाबा स्थान पर पानी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अविलंब बचाव कार्य नहीं होने से तटबंध ध्वस्त होने का खतरा है. यदि ऐसा हुआ, तो आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ आ जायेगी.
कहते हैं अधिकारी : जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह पर कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है. लोकमानपुर और सिंहकुंड में कटाव की स्थिति नियंत्रित है. वहां कार्य बंद कराने का निर्देश दिया गया है. पीपरपांती में ग्रामीणों द्वारा मिट्टी काटा जा रहा है. मना करने के बावजूद मिट्टी की कटाई हो रही है. बाढ़ से निबटने के लिए विभागीय स्तर से सारी तैयारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें