कहलगांव : कहलगांव के प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल भी इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई व सजावट करायी जायेगी. रोशनी व माइकिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. चौबीसों घंटे अष्टयाम, प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा.
श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध जल, शरबत एवं चॉकलेट की व्यवस्था की जायेगी. संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेला क्षेत्र में काउंटर लगाकर आरपीएफ की हेल्प लाइन 182 तथा राजकीय रेल पुलिस की हेल्प लाइन 1512 की जानकारी दी जायेगी. साथ ही यातायात संबंधी सावधानियां बरतने संबंधी जानकारी भी दी जायेगी.
बटेश्वर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक व एसएसपी से भी आग्रह किया गया है. चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन से भी आग्रह किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान जयशंकर मिश्र, दिलीप मिश्र, जयप्रकाश साह, शेखर शर्मा आदि मौजूद थे.