19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटेश्वर स्थान में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू

कहलगांव : कहलगांव के प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल भी इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई व सजावट करायी जायेगी. रोशनी व माइकिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. चौबीसों घंटे अष्टयाम, प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं गंगा महाआरती का आयोजन […]

कहलगांव : कहलगांव के प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल भी इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई व सजावट करायी जायेगी. रोशनी व माइकिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. चौबीसों घंटे अष्टयाम, प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा.

श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध जल, शरबत एवं चॉकलेट की व्यवस्था की जायेगी. संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेला क्षेत्र में काउंटर लगाकर आरपीएफ की हेल्प लाइन 182 तथा राजकीय रेल पुलिस की हेल्प लाइन 1512 की जानकारी दी जायेगी. साथ ही यातायात संबंधी सावधानियां बरतने संबंधी जानकारी भी दी जायेगी.

बटेश्वर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक व एसएसपी से भी आग्रह किया गया है. चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन से भी आग्रह किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान जयशंकर मिश्र, दिलीप मिश्र, जयप्रकाश साह, शेखर शर्मा आदि मौजूद थे.

अजगैवीनाथ मंदिर के चारों ओर बहने लगी मां गंगा की धारा
पिछले कई साल से मां गंगा कच्चे घाटों पर ही रहती थी. लेकिन, इस बार सावन के पूर्व ही मां गंगे पूरी वेग में बाबा अजगैवीनाथ मंदिर के चारों ओर बह रही है. नयी सीढ़ी घाट पर गंगा पहुंच रही हैं. संभावना है कि कांवरिया सावन में पक्का घाट पर ही जल भरेंगे. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण पक्का घाट पर गंगा आ रही है.
इससे कांवरियों को काफी राहत व सुविधा मिलेगी.नगर परिषद की ओर से मेला क्षेत्र में साफ-सफाई तथा घाट पर बैरिकेडिंग का काम कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें