9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल में बनेगा नया राशन कार्ड

जिले में डेढ़ वर्षों के बाद नया कार्ड निर्माण की शुरू होगी प्रक्रिया बीडीओ 15 दिनों के भीतर आवेदन पत्र की देंगे जांच रिपोर्ट आवेदन की जांच और ई-पीडीएस पोर्टल पर नाम होगा अपलोड भागलपुर : करीब डेढ़ वर्षों के बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर नया राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. […]

जिले में डेढ़ वर्षों के बाद नया कार्ड निर्माण की शुरू होगी प्रक्रिया

बीडीओ 15 दिनों के भीतर आवेदन पत्र की देंगे जांच रिपोर्ट
आवेदन की जांच और ई-पीडीएस पोर्टल पर नाम होगा अपलोड
भागलपुर : करीब डेढ़ वर्षों के बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर नया राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आरटीपीएस काउंटर से राशन कार्ड आवेदन लिया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय में आवेदनों को जमा कराया जायेगा और उसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी से करायी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर आवेदन पत्र की जांच करवा कर वापस करनी होगी.
आवेदक को नया राशन कार्ड उनके आवेदन की जांच और उसके ई-पीडीएस पोर्टल पर अपलोड होने के बाद मिलेगा. सरकार ने सभी नये राशन कार्ड धारक का नाम ई-पीडीएस पोर्टल पर देने के लिए कहा है. इसके साथ ही पुराने राशन कार्ड के नाम में संशोधन और कार्ड के रद्द करने की प्रक्रिया पर भी आवेदन लिये जायेंगे. याद रहे कि वर्ष 2014 के अंत में एसइसीसी सर्वे के तहत पात्र लोगों का राशन कार्ड आवेदन लिया था. उसके बाद नया कार्ड बनाने की कार्रवाई नहीं हो रही थी.
इस कारण पात्र लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच काफी संख्या में एपीएल और बीपीएल होने से नया कार्ड बनाने का दबाव बढ़ गया था.
स्थान सत्यापन में भी होता है अहम
राशन कार्ड आम तौर पर लोगों को सरकारी राशन लेने के साथ आइडी में भी अहम होता है. बैंक खाता सहित तमाम काम में राशन कार्ड की छाया प्रति मांगी जाती है. यहां तक की आधार कार्ड बनाने में राशन कार्ड स्थान का सत्यापन करता है.
पुराने राशन कार्ड का चल रहा सत्यापन
नया राशन कार्ड बनने के साथ पुराने राशन कार्ड का सत्यापन चल रहा है. अनुमंडल स्तर पर सर्वे कराते हुए कार्ड की सत्यता जांच हो रही है. सभी कार्ड धारक से आधार कार्ड का नंबर लिया जा रहा है. इससे कई फर्जी राशन कार्ड का भी पता लग रहा है, जिसे रद्द करने की कार्रवाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें