कामयाबी. नवगछिया पुलिस ने ललन हत्याकांड व लूटकांडों का किया खुलासा
Advertisement
पांच लाख में किया था हत्या का सौदा
कामयाबी. नवगछिया पुलिस ने ललन हत्याकांड व लूटकांडों का किया खुलासा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया मकंदपुर निवासी गिट्टी बालू व्यवसायी ललन कुमार साह हत्याकांड का खुलासा नवगछिया पुलिस ने कर लिया है. गोपालपुर के लत्तरा निवासी शातिर अपराधी छोटू यादव गिरोह ने ललन के व्यवसायिक प्रतिद्वंदियों से पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी […]
गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया मकंदपुर निवासी गिट्टी बालू व्यवसायी ललन कुमार साह हत्याकांड का खुलासा नवगछिया पुलिस ने कर लिया है. गोपालपुर के लत्तरा निवासी शातिर अपराधी छोटू यादव गिरोह ने ललन के व्यवसायिक प्रतिद्वंदियों से पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा कई लूटकांडों का भी खुलासा कर लेने का पुलिस ने दावा किया है.
नवगछिया : ललन की हत्या में तीन शूटरों लत्तरा निवासी छोटू यादव, पवन यादव और पचगछिया निवासी नवल सिंह के नाम सामने आये हैं. एक शूटर पवन यादव को हत्याकांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से मोबाइल व सिम भी बरामद किये गये हैं.
षडयंत्र रचने के चार आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल : ललन हत्याकांड में चार नमजद आरोपियों सिंधिया मकंदपुर निवासी मुकुल चौधरी, लूटन साह, सुभाष चौधरी व प्रकाश साह को हत्या का षडयंत्र करने के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. दो शूटरों की पहचान राज पैलेस होटल के सामने गिट्टी बालू डिपो के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में भी की गयी है. ये छोटू यादव व पवन यादव हैं.
पवन यादव ने खोले कई राज : पवन यादव ने कहा कि वह और छोटू दोनों हथियार ले कर ललन की हत्या करने गये थे. सड़क पर बाइक लेकर पचगछिया का नवल सिंह खड़ा था. पवन ने कहा कि उसने ललन पर एक गोली चलायी और छोटू ने ललन को तीन गोली मारी.
जब वे लोग आश्वस्त हो गये कि ललन मारा जा चुका है तब वे लोग घटना स्थल से भागे और पीछे के रास्ते होते हुए 14 नंबर सड़क की ओर बाइक पर चढ़ कर भागे.
छोटू की तलाश के लिए पुलिस ने बनायी थी रणनीति : ललन हत्याकांड मामले में ही पवन यादव की निशानदेही पर पुलिस ने छोटू यादव की गिरफ्तारी के लिए रणनीति तैयार की लेकिन वह एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा.
व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में हुई हत्या
हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ लतड़ा निवासी शूटर पवन यादव गिरफ्तार
छोटू गिरोह ने दिया था हत्या की घटना को अंजाम
लूटकांड में पकड़ाये आरोपियों से मिला हत्याकांड का सुराग
व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में की गयी ललन की हत्या
बालू गिट्टी के रोजगार में आने से मुकुल चौधरी का रोजगार हो गया था ठप
कहानी जो सामने आयी
बेहतर संबंध के कारण चल निकला ललन का रोजगार, ठप हो गया मुकुल का धंधा : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकुल चौधरी भी गिट्टी और बालू का व्यवसायी है. जब से ललन ने एनएच 31 पर गिट्टी और बालू का कारोबार शुरू किया तो उसने लोगों से बेहतर संबंध बनाये. इससे उसका रोजगार चल निकला और दूसरी ओर मुकुल चौधरी का कारोबार लगभग ठप हो गया.
मुकुल ने छाेटू ललन की हत्या के लिए दी पांच लाख की सुपारी :
इसी कारण मुकुल चौधरी ने ललन को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. मुकुल ने अन्य तीन नामजद आरोपियों के साथ मिल कर हत्याकांड का षडयंत्र रचा. छोटू को ललन की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गयी. दो लाख रुपये बतौर एडवांस दिये गये. शेष तीन लाख घटना को अंजाम देने के बाद दिये गये.
हत्याकांड का पूरी तरह से हो गया खुलासा : एसडीपीओ
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि ललन हत्याकांड का पूरी तरह से खुलासा हो गया है. जल्द ही इस कांड में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.लूटकांड के बारे में एसडीपीओ ने कहा कि इस गिरोह के सभी सदस्य हत्या व लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
चारो अपराधी जेल में हैं और जो बाहर हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम, एयरगन बरामद किये गये हैं. सभी आरोपी हत्या, लूट के दूसरे केसों में रिमांड पर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement