19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों के प्रवेश पर रोक, नहीं लगेंगे ठेले

बड़ा फैसला. खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक बनेगा नो वीहिकल जोन, पैदल चलेंगे लोग खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक लगने वाले जाम को लेकर पुलिस-प्रशासन और समाज के लोगों ने मिलकर वहां नो वीहिकल जोन बनाने का निर्णय लिया है. सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक यहां चार या दो पहिया वाहनों के […]

बड़ा फैसला. खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक बनेगा नो वीहिकल जोन, पैदल चलेंगे लोग

खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक लगने वाले जाम को लेकर पुलिस-प्रशासन और समाज के लोगों ने मिलकर वहां नो वीहिकल जोन बनाने का निर्णय लिया है. सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक यहां चार या दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी.
भागलपुर : शहर में ट्रैफिक समस्या के समाधान को लेकर सोमवार को पुलिस-प्रशासन और समाज के लोगों ने मिलकर बड़ा फैसला लिया. खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक नो वीहिकल जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक चार या दो पहिया
वाहनों के चलने पर रोक लगा दी जायेगी. इस दौरान लोग सिर्फ पैदल ही चलेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि यह व्यवस्था इसी सप्ताह लागू कर दी जायेगी. खलीफाबाग चौक से वेरायटी चौक होते हुए स्टेशन चौक तक रोजाना लगने वाले जाम और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय में एसडीएम कुमार अनुज, डीएसपी सिटी शहरयार अख्तर, सीओ, ट्रैफिक प्रभारी, नागरिक विकास समिति के सदस्यों, चेंबर के सदस्यों और अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया.
पहुंचे खलीफाबाग चौक, लोगों से किया संवाद
अपने कार्यालय में बैठक करने के बाद एसएसपी, एसडीएम, डीएसपी सिटी, जगदीशपुर सीओ और ट्रैफिक प्रभारी खलीफाबाग चौक पहुंचे. वहां पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों के साथ खुला संवाद किया. एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस संवाद में खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक नो वीहिकल जोन बनाये जाने के निर्णय के बारे में लोगों की राय जानी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस निर्णय को सही बताया. जाम की समस्या से परेशान लोगों ने इसे जल्द लागू करने की मांग की. इस दाैरान नागरिक विकास समिति के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में दुकानदार भी मौजूद थे.
शटर के अंदर सब कुछ आपका, बाहर कुछ नहीं
खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक रोड से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जायेगा. मौके पर दुकानदारों को साफ कह दिया गया कि दुकान के आगे अतिक्रमण को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. दुकान के शटर के अंदर का सब कुछ आपका है, लेकिन शटर के बाहर आपका कुछ भी नहीं रहेगा. दुकान से आगे बढ़ा कर लगाये गये साइनबोर्ड या किसी अन्य सामान को भी हटा दिया जायेगा. दुकानदारों ने भी ट्रैफिक समस्या का समाधान निकालने और अतिक्रमण हटाने में मदद करने की बात कही.
ठेले वालों से कहा, मुहल्ले में जाकर बेचें सामान
नाे वीहिकल जोन बनाने और रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों ने रोड पर लगे ठेला वालों से साफ कह दिया कि दो दिनों के अंदर वे अपना ठेला रोड से हटा लें. इस रोड पर एक भी ठेला नहीं लगेगा. बता दें कि अभी रोड पर ठेला लगा कर फल, जूस, चार्ट या प्लास्टिक के सामान बेचे जाते हैं, जिसपर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी. ठेला वालों से कहा गया कि उन्हें सामान बेचना है तो मुहल्ले में जाकर सामान बेचें, रोड पर उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी.
पार्किंग स्थल उपलब्ध कराये जायेंगे
खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक नो वीहिकल जोन बनाये जाने के फैसले के बाद एक सवाल है कि लोग अपने वाहन को पार्क कहां करेंगे. इसको लेकर एसएसपी ने कहा कि रोड से अतिक्रमण हटने के बाद जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द खलीफाबाग चौक और उसके आसपास पार्किंग स्थल को चिह्नित किया जायेगा. सदर एसडीएम और सिटी डीएसपी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. एसएसपी ने कहा कि कम से कम 10 स्थानों को वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित किया जायेगा. इन स्थलों पर पुलिस की तैनाती रहेगी, लेकिन लोगों का सहयोग ज्यादा जरूरी है.
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सोमवार को हुआ निर्णय, इसी सप्ताह होगा लागू
एसएसपी, एसडीएम के साथ विभिन्न
सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों की बैठक में
लिया गया निर्णय
अधिकारियों के साथ एसएसपी पहुंचे खलीफाबाग चौक, किया खुला संवाद
दुकानदार अपनी दुकान के शटर के बाहर नहीं रखेंगे कोई सामान, साइनबोर्ड
लोहिया पुल के नीचे से सब्जी विक्रेताओं को बागबाड़ी किया जायेगा शिफ्ट : वेरायटी चौक से लोहिया पुल के नीचे तक अतिक्रमण हटाने की भी कवायद शुरू कर दी गयी है. पुल के नीचे से सब्जी विक्रेताओं को बागबाड़ी स्थित सब्जी मंडी शिफ्ट किया जायेगा. एसएसपी मनोज कुमार ने सोमवार को बागबाड़ी स्थित बाजार समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया.
जाम की समस्या को दूर करने में पुलिस-प्रशासन और आम लोगों को मिलकर काम करना होगा. खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक नो वीहिकल जोन बनाने का फैसला पुलिस-प्रशासन, विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों के साथ आम लोगों ने मिल कर लिया है. अतिक्रमण हटाने में दुकानदारों को सहयोग करना होगा. पुल के नीचे से सब्जी मंडी को बागबाड़ी में शिफ्ट किया जायेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें