8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल क्षतिग्रस्त, 18 घंटे बिजली ठप

भागलपुर : वाली चौक से काजवलीचक जाने वाले मार्ग पर शनिवार मध्य रात्रि में ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ट्रक पकड़ में आ गया है. इस मार्ग पर स्थित काजवलीचक, लहेरी टोला सहित आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले की बिजली प्रभावित हो गयी. लगभग 18 घंटे तक बिजली ठप […]

भागलपुर : वाली चौक से काजवलीचक जाने वाले मार्ग पर शनिवार मध्य रात्रि में ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ट्रक पकड़ में आ गया है. इस मार्ग पर स्थित काजवलीचक, लहेरी टोला सहित आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले की बिजली प्रभावित हो गयी. लगभग 18 घंटे तक बिजली ठप रही.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी को पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना रात में ही मिल गयी, मगर दूसरे दिन रविवार सुबह 10 बजे से पहले पोल बदलने के लिए लाइन मैन नहीं पहुंचे. विलंब से पोल बदलने का काम शुरू होने से मोहल्लों की बिजली 18 घंटे तक ठप रही. दोपहर लगभग तीन बजे जब पोल बदला गया, तो बिजली आपूर्ति बहाल हुई और लोगों ने राहत की सांस ली.

जगह-जगह टूट
कर गिरे तार
इधर रविवार को शहर की बिजली व्यवस्था चौपट रही. भागलपुर-टू ब्रेक डाउन, तार टूटने से खलीफाबाग फीडर की बिजली ठप रहीं. रविवार रात लगभग नौ बजे आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू ब्रेक डाउन हो गयी, तो भागलपुर ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास तार टूट कर गिरने से खलीफाबाग फीडर की बिजली ठप हो गयी. केवल भागलपुर-टू की वजह से मोजाहिदपुर पावर हाउस के दो फीडर हॉस्पिटल व रेलवे सहित विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटलबाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली की बिजली प्रभावित रही और खलीफाबाग के कारण रामसर व उर्दू बाजार तक के लाेगों को परेशानी हुई. वहीं देर रात मुंदीचक में भी तार टूट कर गिरने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें