भागलपुर : वाली चौक से काजवलीचक जाने वाले मार्ग पर शनिवार मध्य रात्रि में ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ट्रक पकड़ में आ गया है. इस मार्ग पर स्थित काजवलीचक, लहेरी टोला सहित आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले की बिजली प्रभावित हो गयी. लगभग 18 घंटे तक बिजली ठप रही.
स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी को पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना रात में ही मिल गयी, मगर दूसरे दिन रविवार सुबह 10 बजे से पहले पोल बदलने के लिए लाइन मैन नहीं पहुंचे. विलंब से पोल बदलने का काम शुरू होने से मोहल्लों की बिजली 18 घंटे तक ठप रही. दोपहर लगभग तीन बजे जब पोल बदला गया, तो बिजली आपूर्ति बहाल हुई और लोगों ने राहत की सांस ली.