शहाबुद्दीन की स्वास्थ्य जांच के लिये पटना से भागलपुर पहुंची महिला डॉक्टर

भागलपुर : राजद के पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये एक विशेष चिकित्सक को भागलपुर सेंट्रल भेजा गया. पटना से स्वास्थ्य निदेशक शशिरानी भागलपुर सेंट्रल जेल पहुंची. जानकारी के मुताबिक सीवान जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरण के बाद पूर्व शहाबुद्दीन को कमर दर्द की गंभीर शिकायत है. भागलपुर जेल में कुछ डॉक्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:32 PM

भागलपुर : राजद के पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये एक विशेष चिकित्सक को भागलपुर सेंट्रल भेजा गया. पटना से स्वास्थ्य निदेशक शशिरानी भागलपुर सेंट्रल जेल पहुंची. जानकारी के मुताबिक सीवान जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरण के बाद पूर्व शहाबुद्दीन को कमर दर्द की गंभीर शिकायत है. भागलपुर जेल में कुछ डॉक्टरों ने जांच के बाद शहाबुद्दीन को एम्स दिल्ली में इलाज का सुझाव दिया था. सुझाव के बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना ऊपर तक दी थी. बाद में बिहार सरकार ने जेल प्रशासन को शहाबुद्दीन की जांच दोबारा करने की सलाह दी थी. उसी सलाह के बाद पटना से स्वास्थ्य निदेशक शशिरानी को जांच के लिये भागलपुर भेजा गया है.

पत्रकार हत्याकांड के बाद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. उसके बाद से शहाबुद्दीन लगातार अस्पताल में भरती हैं. शहाबुद्दीन की तबीयत ठीक नहीं रहने की वजह से उनकी पेशी पर भी रोक लगा दी गयी है. गत महीने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से भागलपुर लाया गया है.