भागलपुर: जीरोमाइल थाना क्षेत्र के वैकल्पिक बाइपास की संकरी रेल पुल से गिर कर शनिवार को सन्हौला के जमात सदस्य हाफिज ताहिर (25) की मौत हो गयी और एक दर्जन जमात सदस्य चोटिल हो गये. तीन का इलाज जेएलएनएमसीएच में हुआ. मृतक घुड़िया (सन्हौला) गांव के रहने वाले थे और नि:शक्त थे. दीन-ए-इस्लाम का प्रचार-प्रसार करने के लिए सारे जमात सदस्य अररिया जा रहे थे. दुर्घटना के बाद टेंपो चालक भाग निकला.
टेंपो पर थे अधिक यात्री
मृतक के चाचा और जमात सदस्य इब्राहिम अंसारी ने बताया कि टेंपो पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. कुल 14 जमात सदस्य सन्हौला से जीरोमाइल बस स्टैंड जा रहे थे. तभी रेल पुल की चढ़ाई पर ही चालक ने संतुलन खो दिया और टेंपो पुल के नीचे जा गिरी. मौके पर ही हाफिज ताहिर की मौत हो गयी. राजद नेता दीपक सिंह ने घायल अख्तर, रउफ और रफिक को इलाज के लिए जेलएनएमसीएच भेजवाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. टेंपो पर जमात सदस्य अबुल अंसारी, इब्राहिम अंसारी, शाहिद, मोमिन, मुबारक, वशीर, समशूल हक, सुलेमान आदि जमात सदस्य सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आयी है. सभी घायल मुर्गियाचक और घुड़िया के रहने वाले हैं.
राजद नेता दीपक सिंह ने पुल के दोनों ओर रेलिंग निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह पुल काफी संकरा है. इस कारण आये दिन दुर्घटना होते रहती है. दोनों ओर से काफी चढ़ाई भी है. इस कारण लोहे के एंगल का रेलिंग का दिया जाये. इससे इस तरह की दुर्घटनाएं कम होगी.