भागलपुर : स्मार्ट सिटी में नगर निगम द्वारा शहर को विकसित कर उसकी देखरेख की व्यवस्था पीपीपी मोड पर देने की योजना है. इसमें गंगा घाटों को विकसित करने, पार्क निर्माण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य निगम पीपीपी मोड पर करवायेगा. दो माह बाद स्मार्ट सिटी के लिए निगम को राशि मिलनी शुरू हो जायेगी. बड़ी-बड़ी एजेंसी इस क्षेत्र में काम करने के लिए लेकर तैयार है. स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था, चौक -चौराहों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरे और सेंसर की देखरेख आदि की व्यवस्था पीपीपी मोड पर होगी, ताकि मेंटेनेंस सही तरीके से हो. पटना नगर आयुक्त ने किया संपर्क :
भागलपुर के स्मार्ट सिटी शामिल हो जाने के बाद अब पटना सहित कई नगर निगम के पदाधिकारी नगर आयुक्त से संपर्क बनाये हुए हैं. गुरुवार को पटना के नगर आयुक्त ने भागलपुर नगर आयुक्त पर फोन से बात की. निगम सूत्रों की मानेें तो पटना भी स्मार्ट सिटी में शामिल हो इसके लिए डीपीआर पर चर्चा हुई . गुवाहाटी जायेंगे नगर आयुक्त : स्मार्ट सिटी में भागलपुर का नाम शामिल होने के बाद नगर आयुक्त ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. पहलेे चरण में स्मार्ट सिटी में शामिल गुवाहाटी में क्या काम हो रहा है और इस पर क्या तैयारी हो रहा है, इसको जानने के लिए नगर आयुक्त छह जून को गुवाहाटी जायेंगे.