भागलपुर : मूर्तिकारचक में रहने वाली शांति देवी के घर में इन दिनों बिजली के अनाप-शनाप बिल से अशांति फैली हुई है. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर आयी शांति देवी ने बताया कि आधा कट्ठा जमीन में बने घर में एक टीवी और पंखा है और इसका बिल नौ लाख रुपया से अधिक आ गया है. करीब चार वर्षों से बिजली के बिल को लेकर विभाग का चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं. मगर इस ओर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
शांति देवी का पति राजमिस्त्री का काम करता है और बिजली बिल की भारी राशि ने उनका जीना दुश्वार कर रखा है. दरबार में शांति देवी के अलावा कई बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायतें आयी. डीएम ने सभी को लेकर बीइडीपीसीएल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के जनता दरबार में कुल 63 शिकायतें आयी थी. सुलतानगंज निवासी 70 वर्षीय राजकिशोर गुप्ता जेपी सेनानी का लाभ पाने के लिए कई बार पटना और जिला के संबंधित विभाग में पत्र लिख चुके हैं.
मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं सुलतानगंज के महेशी निवासी रजबीर मिश्र, दीपक पासवान, रामधारी मंडल ने बताया कि सिन्हौल और कटैया पोखर पर भू माफिया हावी हैं. जिला प्रशासन ने दोनों ही पोखर को राज्य सरकार का घोषित कर दिया था. मगर अंचल स्तर पर रजिस्टर टू में जमाबंदी में इसका जिक्र नहीं है. इस कारण पोखर की पुरानी जमाबंदी नहीं बदली जा सकी है. इस बात का फायदा उठा कर भू माफिया तालाब की भराई कर रहे हैं.