9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर- देवघर के बीच रेल परिचालन यथाशीघ्र

भागलपुर : भागलपुर और बाबाधाम वाया बांका ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र होगा. बांका और चांदन के बीच इस नयी रेल लाइन को चालू करने के लिए रेल अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है. साथ ही उद्घाटन की अाधिकारिक रूप से तैयारियां चल रही हैं. सूत्र की मानें, तो अगले माह में उद्घाटन होने की […]

भागलपुर : भागलपुर और बाबाधाम वाया बांका ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र होगा. बांका और चांदन के बीच इस नयी रेल लाइन को चालू करने के लिए रेल अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है. साथ ही उद्घाटन की अाधिकारिक रूप से तैयारियां चल रही हैं. सूत्र की मानें, तो अगले माह में उद्घाटन होने की संभावना है. रेल मंत्रालय ने इस लाइन के लिए पैसेंजर ट्रेन चिह्नित पहले ही कर लिया है. केवल उद्घाटन होने की देर है.

उद्घाटन होने के साथ बांका-चांदन लाइन चालू हो जायेगा और इसके साथ भागलपुर से बाबा धाम के बीच ट्रेन परिचालन शुरू हो जायेगा. उद्घाटन से एक दिन पहले एनआइ ड्राइव का भी निर्णय लिया गया है. रेलखंड के सभी स्टेशनों को इसके लिए सतर्क कर दिया गया है.

मालदा और आसनसोल डिवीजन का सीमांकन तय : बांका स्टेशन मालदा रेल डिवीजन, तो चांदन स्टेशन आसनसोल डिवीजन में आता है. बांका और चांदन नयी रेलखंड पर नियंत्रण को लेकर दोनों डिवीजन के बीच सीमांकन तय हो गया है. इसको लेकर आठ और मार्च को सीआरएस जांच के दौरान आदेश दिये गये थे.
मंदारहिल ट्रेन में बढ़ेगी कोच की संख्या : हंसडीहा-बारापलासी नयी रेल लाइन चालू जब हो जायेगा और ट्रेनों का परिचालन होने लगेगा, तो मंदारहिल ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ायी जायेगी. रेल सूत्र की मानें, तो रेलवे मंदारहिल ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है.वर्तमान में पांच कोच की मंदारहिल ट्रेन है. पहले इस ट्रेन में आठ कोच हुआ करता था. कम अर्निंग पर कोच की संख्या घटा कर पांच कर दी थी.
बांका और चांदन के बीच नवनिर्मित स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर नियुक्त: बांका और चांदन के बीच स्टेशनों पर रेलवे ने स्टेशन मास्टर की नियुक्ति कर दी है. कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के साथ स्टेशनों पर राजकीय रेल पुलिस की भी तैनाती की जायेगी.
हंसडीहा स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकटों की बिक्री जल्द : हंसडीहा स्टेशन पर अब कंप्यूटरीकृत टिकट की बिक्री जल्द शुरू होगी. यहां कंप्यूटर लगाने की तैयारी चल रही है. स्टेशन का लगभग तीन साल पहले उद्घाटन हुआ है. तभी से गत्ते का टिकट बिक रही है.
बांका और चांदन के बीच इस नयी रेल लाइन को चालू करने के लिए चल रहा है उच्चस्तरीय विचार
उद्घाटन की अाधिकारिक रूप से चल रही है तैयारी
उद्घाटन से एक दिन पहले एनआइ ड्राइव का लिया गया है निर्णय
भागलपुर और आसनसोल के बीच ट्रेन परिचालन जल्द
भागलपुर से केवल देवघर तक ही नहीं, बल्कि अब आसनसोल के बीच भी रेल परिचालन जल्द शुरू होने की प्रबल संभावना है. केवल हंसडीहा और बारापालासी के बीच नयी रेल लाइन चालू होने की देर है. मुख्य संरक्षा आयुक्त की जांच को लेकर मंथन चल रहा है. निर्धारित तिथि पर जांच जैसे हुई, उसके ठीक एक माह बाद से ट्रेनों का परिचालन होने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें