सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ किया तुलसीपुर उच्च विद्यालय का निरीक्षण
Advertisement
तुलसीपुर उवि का गौरव लौटाने को काम करें शिक्षक : सांसद
सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ किया तुलसीपुर उच्च विद्यालय का निरीक्षण नवगछिय / खरीक * खरीक प्रखंड के तुलसीपुर उच्च विद्यालय का भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) फूल बाबू चौधरी के साथ मंगलवार को निरीक्षण किया. सांसद ने स्कूल के भवन, मैदान व चहारदीवारी को […]
नवगछिय / खरीक * खरीक प्रखंड के तुलसीपुर उच्च विद्यालय का भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) फूल बाबू चौधरी के साथ मंगलवार को निरीक्षण किया. सांसद ने स्कूल के भवन, मैदान व चहारदीवारी को देखा. सांसद व डीइओ ने क्लास में जा कर छात्रों से समस्याओं के बारे में पूछा. सांसद ने पूछा कि पढ़ाई होती है कि नहीं, तो छात्रों का जवाब था हां. सांसद ने कहा कि शिक्षक समय पर आते हैं
या नहीं, तो छात्रों ने कहा कि कभी कभार थोड़े विलंब से आते हैं. सांसद ने पूछा कि प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल होता है या नहीं. छात्रों ने कहा प्रयोगशाला तो है, लेकिन प्रैक्टिकल नहीं होता. सांसद ने शिक्षकों व छात्रों को तुलसीपुर उच्च विद्यालय का गौरवशाली अतीत बताते हुए कहा कि मैं भी इसी विद्यालय का छात्र रहा हूं. इस विद्यालय का नाम पूरे बिहार में था. कई बड़े ओहदे पर पहुंचे लोगों ने शिक्षा के साथ अनुशासन इसी विद्यालय से प्राप्त किया है.
शिक्षकों के साथ की बैठक : सांसद व डीइओ ने शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षकों व एचएम के बीच आरोप प्रत्यारोप की बात पर सांसद ने शिक्षकों को कहा शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझें. शिक्षक अगर मन लगा कर काम करें तो इस विद्यालय का पुराना गौरव लौट सकता है. सांसद ने कहा कि अपनी समस्याएं खुलकर बतायेंजो भी समस्या आये वे लोग उनसे खुल कर कहें, निदान जरूर होगा. लेकिन, पठन पाठन का एक आदर्श माहौल स्थापित करने में कोई कोताही न करें.
विस्थापितों से मिले सांसद
सांसद मिल्की में कोसी के कटाव से विस्थापित हुए परिवारों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. विस्थापितों ने कहा कि हम लोग 14 से 15 वर्षो से गोशाला की जमीन पर रह रहे हैं. बार-बार प्रशासन जमीन खाली करने के लिए नोटिस दे रहा है. हमारी मांग है कि प्रशासन हमें इसी जमीन पर बसाये. विस्थापित परिवारों ने बिजली के पोल व तार की समस्या से भी सांसद को अवगत कराया. सांसद ने कहा कि सरकार का काम होता है विस्थापितों को बसाना, न उजाड़ना. इसलिए प्रशासन विस्थापित परिवारों को गोशाला की जमीन पर ही बसाये. यहां से विस्थापित परिवार कहीं नहीं जायेंगे.
इस समस्या पर सरकार से बात की जायेगी. मौके पर विस्थापित खगेश यादव, विजय मंडल, श्रीकांत चौधरी, वकील पासवान, ऋषिदेव यादव, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.
गांवों का किया दौरा
सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने मिल्की, धेबिनिया, नवादा, सौकाचा, नगरह, जहांगीरपुर वैसी, सधोपुर, भवानीपुर आदि गांवों का दौरा किया और वहां लोगों की समस्याएं सुनीं. भवानीपुर के कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पुस्तकालय, हाइ मास्ट लाइट व सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा. सांसद ने कहा पुस्तकालय का निर्माण व भवानीपुर मुख्य सड़क का निर्माण जल्द होगा. विभिन्न कार्यक्रमों में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव, शैलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, नंदू यादव, मो उस्मान, चौधरी यादव, हिमांशु कुमार, संजय मंडल, मनोज यादव, अधिवक्ता जयप्रकाश यादव, नंदलाल यादव, मदन यादव, रवींद्र यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement