भागलपुर : नाथनगर पुलिस ने शुक्रवार की शाम छापेमारी अभियान चलाकर राघोपुर गांव से 19 बोतल मसालेदार देसी शराब और हथियार बरामद किया. थाना इंसपेक्टर कैशर आलम ने शनिवार की शाम प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नाथनगर प्रखंड के राघोपुर पंचायत के राघोपुर गांव में हगना उर्फ सचितानंद मंडल ने अपने घर में काफी मात्रा में अवैध देसी शराब छिपा कर रखा है.
सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नाथनगर के निर्देशानुसार छापेमारी करने के लिए टीम बनायी गयी. टीम में शामिल पुलिस आरक्षी निरीक्षक विकास कुमार, सहायक आरक्षी निरीक्षक विजय कुमार , पुलिस निरीक्षक कार्यालय अंचल नाथनगर के सिपाही 524 व सशस्त्र बल ने सूचना वाले घर पर छापेमारी की. छापेमारी में हगना उर्फ सचितानंद के घर में अनाज के ड्रम में छिपा कर रखी गयी 19 बोतल मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया.
उसी घर में तलाशी के दौरान एक बक्सा में छिपा कर रखा गया एक कट्टा और एक बड़ा चाकू (खुखरी) भी बरामद किया गया. हगना उर्फ सचितानंद गांव में पुलिस दल को आते देख पहले ही भाग निकला. पुलिस आरक्षी निरीक्षक विकास कुमार सिंह के लिखित बयान पर हगना उर्फ सचितानंद मंडल के मामला दर्ज किया गया है. बरामद शराब व हथियार के पंचायत चुनाव में उपयोग में लाये जाने की आशंका थी.