पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन रहा है बिहार : नीतीश कुमार

पटना / भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के लिए भागलपुर पहुंचे. भागलपुर में जीविका से जुड़ी हजारों महिलाओं ने नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया. पूर्ण शराब बंदी से खुश महिलाओं ने गीत-संगीत के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 5:05 PM

पटना / भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के लिए भागलपुर पहुंचे. भागलपुर में जीविका से जुड़ी हजारों महिलाओं ने नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया. पूर्ण शराब बंदी से खुश महिलाओं ने गीत-संगीत के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए प्रभारी मंत्री ललन सिंह भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महिलाओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि हमने पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया और शिक्षक बहाली में महिलाओं का कोटा निर्धारित किया. लड़कियों के पोशाक और साइकिल योजना चलायी. बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

पूरे देश के लिए रोल मॉडल है बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य चहुंओर प्रगति कर रहा है. बिहार अब पूरी तरह से प्रगति के रास्ते पर है. पूरे देश के लिए बिहार रोल मॉडल बन रहा है. पूर्ण शराबबंदी के बाद सूबे में और समाज में खुशहाली आ रही है. शराबबंदी को और प्रभावी बनाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने जीविका के स्टॉलों का निरीक्षण किया और भागलपुर के प्रसिद्ध कतरनी चावल के बारे में जानकारी हासिल की. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया और कहा कि बिहार में शराब बंदी का मॉडल नीतीश कुमार के नाम से जाना जायेगा.

शराबबंदी से बढ़ेगी समृद्धि

मौके पर पहुंचे सरकार के मुख्य सचिव अंजनी सिंह ने कहा कि शराबबंदी से सूबे के विकास में तेजी आयेगी और अब शराब पर खर्च होने वाली राशि को बचाकर लोग घर के जरूरी ामानों पर खर्च करेंगे. अब बिहार में बच्चियां बिना भय के घर से निकल रही हैं. राज्य में अपराध कम होने के साथ सड़क हादसों में कभी आयी है. वहीं एडीजी सुनील कुमार ने कहा कि लोग बिहार पुलिस को 100 नंबर डायल करके भी शराब के बारे में सूचना दे सकते हैं.

शराब के लिये कठोर कानून

नीतीश कुमार ने शराबबंदी का प्रभाव पूरे देश पर पड़ने की बात कहते हुए कहा कि इस पहल से पूरा समाज बदलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू करने के लिए कड़ा कानून बनाया गया है. करोड़ों लोगों ने शराब को हाथ नहीं लगाने की शपथ ली है. थाने में शपथ पत्र भरवाए गये हैं. गड़बड़ी होने पर थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.