19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक सुधारें, मनचाही पोस्टिंग पायें

नयी व्यवस्था. ऑटो ड्राइवर को मिलेगा बैज नंबर, पुलिस अधिकारियों के नंबर भी ऑटो में होंगे यातायात व्यवस्था को छह महीने तक सही तरीके से चलानेवाले सब इंस्पेक्टर को उनकी च्वॉइस की पोस्टिंग मिलेगी. शहर में जाम की समस्या को दूर करने को लेकर ऐसी योजना बनायी जा रही है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा […]

नयी व्यवस्था. ऑटो ड्राइवर को मिलेगा बैज नंबर, पुलिस अधिकारियों के नंबर भी ऑटो में होंगे

यातायात व्यवस्था को छह महीने तक सही तरीके से चलानेवाले सब इंस्पेक्टर को उनकी च्वॉइस की पोस्टिंग मिलेगी. शहर में जाम की समस्या को दूर करने को लेकर ऐसी योजना बनायी जा रही है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जो भी अधिकारी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सफल होंगे उन्हें यह पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा.
भागलपुर : शहर के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती की जायेगी. यातायात व्यवस्था को छह महीने तक सही तरीके से चलानेवाले सब इंस्पेक्टर को उनकी च्वॉइस की पोस्टिंग मिलेगी. शहर में जाम की समस्या को दूर करने को लेकर ऐसी भी एक कोशिश की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जो भी अधिकारी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सफल होंगे उन्हें यह पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा.
अब बड़े चौक-चौराहों को कांस्टेबल या हवलदार के सहारे नहीं छोड़ा जायेगा. इसके अलावा और भी काफी कुछ नया करने जा रहे हैं एसएसपी.
ऑटो ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की होगी जांच, फर्जी होने पर कार्रवाई : शहर में जाम लगने की समस्या के पीछे एक बहुत बड़ा कारण ऑटो चालकों की मनमानी है. आॅटो चालकों के प्रति भी सख्ती होगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि ऑटो ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जायेगा. जिनका भी लाइसेंस फर्जी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. ऐसा करने का मकसद फर्जी ऑटो चालकों की पहचान करनी है.
ऑटो चालकों को मिलेगा बैज : ऑटो चालकों की भी जिम्मेवारी तय होगी. कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब ऑटो चालक ने ही किसी पैसेंजर को लूट लिया. या लड़की से छेड़छाड़ में भी कई बार ऑटो चालक शामिल पाये गये हैं.
ऐसी घटनाओं को रोकने और ऑटो चालकों की जिम्मेवारी तय करने के लिए पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट मिलकर ऑटो चालकों को एक बैज उपलब्ध करायेंगे जिसपर एक नंबर अंकित होगा और उस ऑटो ड्राइवर की पहचान उस नंबर से ही होगी. उस बैज नंबर वाले ऑटो ड्राइवर का पूरा ब्योरा फोटो के साथ पुलिस और डीटीओ ऑफिस में उपलब्ध रहेगा ताकि जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत खोजा जा सके. वह बैज पैसेंजर भी देख पायेंगे और किसी तरह की घटना होने पर उस बैज नंबर का ऑटो ड्राइवर जिम्मेवार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें