भागलपुर : शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाये जाने का रास्ता साफ हो गया है. नगर निगम से मंजूरी मिल गयी है, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को सूचित कर काम शुरू कर दिया जायेगा. सीसीटीवी लगाने के लिए पोल भी मंगवा लिये गये हैं. पहले चरण में सीसीटीवी लगाए जाने का काम जल्दी ही शुरू हो जायेगा.
सीसीटीवी लगाये जाने के लिए शहर के 22 चौक चौराहों को चिह्नित किया जा चुका है. पहले चरण में 12 चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. कैमरे अच्छी क्वािलटी के लगाये जायेंगे.
क्राइम और ट्रैफिक कंट्रोल में मिलेगी मदद. सीसीटीवी लगने से क्राइम और ट्रैफिक कंट्रोल में पुलिस को मदद मिलेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी लगने से एविडेंस जेनरेशन में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि पटना में जिस तरह सीसीटीवी लगाये गये हैं उसी तर्ज पर यहां सीसीटीवी लगाये जायेंगे. पटना में कुल 75 सीसीटीवी लगे हैं. एसएसपी ने कहा कि कई बड़े शहरों में सीसीटीवी की मदद से आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में काफी मदद मिल रही है.
700 मीटर तक रहेगी नजर, 360 डिग्री पर घूमेगा कैमरा. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगने वाला सीसीटीवी 360 डिग्री पर घूमेगा. चौक-चौराहे पर जिस क्वालिटी का सीसीटीवी लगाया जायेगा वह अपनी सीध में 700 मीटर तक नजर रख सकेगा. एक महीने तक सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग बरकरार रहेगा. यानी कैमरे में रिकॉर्डिंग को एक महीने तक एविडेंस जेनरेशन के काम में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इन कैमरे के लग जाने के बाद चौक चौराहों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों पर नजर रखी जायेगी और उन तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी.
एक कैमरा 70 हजार का पर फ्री में लगाया जायेगा. शहर के चौक-चाराहों पर लगने वाले सीसीटीवी अच्छी क्वालिटी के होंगे. वैसे तो एक कमरे की कीमत लगभग 70 हजार है पर उसे कंपनी फ्री में लगायेगी. जिस जगह कैमरा इंस्टॉल किया जायेगा वहां कुछ स्पेस उस कंपनी द्वारा एडवर्टीजमेंट के लिए इस्तेमाल किया जायेगा.
पहले चरण में यहां लगेंगे सीसीटीवी. पहले चरण में शहर के जिन चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगेंगे उनमें तिलकामांझाी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, स्टेशन चौक, डिक्सन मोड़, जीरोमाइल, खलीफाबाग, घंटाघर, वेरायटी चौक, तातारपुर, चंपानाला और गुड़हट्टा चौक शामिल हैं.
पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण शहर के अन्य चौक चौराहों पर भी सीसीटीवी लगाए जायेंगे.
लफंगों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रहेगी नजर . शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगने से लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले लफंगे उस कैमरे की जद में आ जायेंगे और उन्हें खोज पाना पुलिस के लिए काफी आसान हो जायेगा. इसके अलावा शहर में अक्सर जाम लगने की समस्या को दूर करने में भी सीसीटीवी काफी मददगार साबित होगा.