भागलपुर : राज्यसभा के स्पेशल मैनसन ऑवर में सांसद कहकशां परवीन ने पीरपैंती-कहलगांव के एनएच 80 का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि एनएच-80 का अस्तित्व खत्म हो गया है. इस तरह सड़क पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क, यह कहना भी मुश्किल है. राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक महत्व से जुड़े एनएच 80 की अनदेखी करना अंग प्रदेश के साथ भारत का अपमान है. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला खुदाई क्षेत्र अर्थात पौराणिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय देखने कई देशो से लोग आते हैं उन्हें भी जर्जर एनएच 80 से गुजरना पड़ता है. जब वे विदेशी पर्यटक लौट कर अपने देश जाते हैं तो उनके दिमाग में वही जर्जर सड़क वाला भारत की छवि लेकर जाता है.इससे भारत की छवि कितनी खराब होती है.
BREAKING NEWS
दिल्ली में गूंजी एनएच-80 की बदहाली
भागलपुर : राज्यसभा के स्पेशल मैनसन ऑवर में सांसद कहकशां परवीन ने पीरपैंती-कहलगांव के एनएच 80 का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि एनएच-80 का अस्तित्व खत्म हो गया है. इस तरह सड़क पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क, यह कहना भी मुश्किल है. राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक महत्व से जुड़े एनएच 80 की अनदेखी […]
जिलाधिकारी भी भेज चुके त्राहिमाम संदेश : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने भी पिछले दिनों एनएच-80 को लेकर त्राहिमाम संदेश भेजा था. जर्जर सड़क के कारण पूरे जिले में परेशानी की बात कही थी. उन्होंने राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को मामले में जल्द कार्रवाई करने की अपील की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement