भागलपुर में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस बरामद

भागलपुर : जिले में पंचायत चुनाव की बढ़ती सरगर्मी को देखते हुए पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है. इसी क्रम में स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने जिले के तीन बड़े हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. तीनों सप्लायरों के पास से सैकड़ों की संख्या में जिंदा कारतूस और दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 6:14 PM

भागलपुर : जिले में पंचायत चुनाव की बढ़ती सरगर्मी को देखते हुए पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है. इसी क्रम में स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने जिले के तीन बड़े हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. तीनों सप्लायरों के पास से सैकड़ों की संख्या में जिंदा कारतूस और दो नाली बंदूक बरामद की गयी है. पुलिस मानकर चल रही है कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले में इन दिनों ऐसे तस्कर सक्रिय हो गये हैं. एसटीएफ की टीम ने इन तस्करों को सबौर और नाथनगर इलाके से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक टीम ने सबौर के बाबूपुर मोड़ से कारतूस की बड़ी खेप के साथ सप्लायर राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार किया है. टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 189 जिंदा कारतूस बरामद किया है. तीनों के पास से कुल 239 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार हथियार तस्कर बंशीटीकर गांव में कारतूस और बाद में हथियारों की खेप पहुंचाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही स्थानीय पुलिस की मदद से एसटीएफ ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी को एसटीएफ बड़ी सफलता मानकर चल रही है.