भागलपुर : शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए. जिन क्षेत्र के बोरिंग फेल हो गये हैं, वहां अतिरिक्त बोरिंग की व्यवस्था हो, जिससे गरमी में लोगों को पानी की समस्या नहीं हो.
Advertisement
पानी को लेकर होगी अतिरिक्त बोरिंग
भागलपुर : शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए. जिन क्षेत्र के बोरिंग फेल हो गये हैं, वहां अतिरिक्त बोरिंग की व्यवस्था हो, जिससे गरमी में लोगों को पानी की […]
नाथनगर विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन. नाथनगर विधायक अजय मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्या का ज्ञापन सौंपा. विधायक ने कहा कि चंपानाला पुल, राष्ट्रीय उच्च पथ के जीरोमाइल से घोघा तक जर्जर सड़क, कई स्कूल के उत्क्रमित होने के बाद स्कूल में शिक्षक नहीं होने और कई उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व नर्स की कमी की समस्या मुख्यमंत्री को बताया. सीएम ने स्वास्थ्य से जुड़े मामले पर स्वास्थ्य सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया. राष्ट्रीय उच्च पथ की समस्या पर फंड देने की बात कही.
माइनॉरिटी स्टेट्स दिलाने को लेकर सीएम से गुहार. जिला जदयू प्रवक्ता प्रो परवेज अख्तर ने मुसलिम माइनॉरिटी कॉलेज को माइनॉरिटी स्टेट्स दिलाने की मांग सीएम से की. उन्होंने कहा कि यह स्टेट्स मिलने से कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो जायेगी. सरकार ने कई कॉलेज को इसकी मान्यता दे दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि अगर कॉलेज माइनॉरिटी के सभी शर्त को पूरा करता है, तो जल्द ही सरकार हक दिलायेगी.
मुख्यमंत्री से मांग की. नीलकंठ नगर विकास समिति ने नीलकंठ नगर, कृष्णापुरी, न्यू विक्रमशिला, महादलित टोला को विकसित करने के लिए एक स्वतंत्र वार्ड बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की. आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक भवन, जनवितरण प्रणाली की दुकान आदि इस क्षेत्र में देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement