9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने आशावरी देवी मंदिर का सुलझाया विवाद

कहलगांव : ओरियप पंचायत के वेणुवन स्थित आदिशक्ति आशावरी व बांहसुरी देवी मंदिर में वर्षों से चल रहा विवाद गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की पहल पर तत्काल सुलझा लिया गया. ओरियप के बरई समाज द्वारा आरंभ से सेवित व संरक्षित संपूर्ण वेणुवन एवं उसके मध्य स्थित दोनों मंदिरों का विगत कुछ वर्षों से एक परिवार […]

कहलगांव : ओरियप पंचायत के वेणुवन स्थित आदिशक्ति आशावरी व बांहसुरी देवी मंदिर में वर्षों से चल रहा विवाद गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की पहल पर तत्काल सुलझा लिया गया. ओरियप के बरई समाज द्वारा आरंभ से सेवित व संरक्षित संपूर्ण वेणुवन एवं उसके मध्य स्थित दोनों मंदिरों का विगत कुछ वर्षों से एक परिवार स्व कुलदीप मंडल के तीन पुत्र बद्री मंडल, विपिन मंडल तथा भक्ति मंडल का दावा किया जा रहा है कि ये सभी उनके परिवार की संपत्ति हैं. वे ही माघी पूर्णिमा एवं भदई पूर्णिमा में होने वाले मेले व पूजा पाठ तथा चढ़ावे को ले लेते थे.

दोनों पक्षों के बीच मामला न्यायालयाधीन है. न्यायालय का निर्णय आने तक समझौता किया गया कि माघी पूर्णिमा में आये चढ़ावे की राशि को दान पेटी से निकाल कर पूजा समिति के सचिव व कोषाध्यक्ष के नाम से बैंक में नया खाता खुलवा कर जमा कराया जाये. साथ ही पुराने खाते को बंद का उसकी राशि भी नये खाते में जमा करायी जाये. मंदिर की जमीन पर लगे आम के पेड़ की डाक करा उससे प्राप्त राशि भी उसी खाते में जमा करायी जाये.

सीओ को निर्देश दिया कि न्यास परिषद से संबंधित सभी दस्तावेज जमा कर सुरक्षित कराया जाये. मंदिर की न्यास परिषद को एक सलाहकार समिति तथा एक पूजा समिति के गठन का निर्देश भी दिया गया. वेणुवन के बांस की चोरी रोकने के लिए चारी की सूचना अंतीचक थाना व अनुमंडलाधिकारी को देने को कहा गया,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें