भागलपुर : हार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में चार मार्च को आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मेला के प्रारंभिक सत्र में वे सूबे के सभी जिलों से आये किसानों, वैज्ञानिकों को संबोधित भी करेंगे. मेला में जिले से आये किसानों द्वारा अपने खेतों में उगायी गयी फसल, फल और फूलों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मेला में कृषि विवि के सभी विभागों फसल के नये किस्म जिसपर रिसर्च किया गया है उसकी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर विवि में तैयारी शुरू हो गयी है.
विवि के पीआरओ डाॅ मिनाजुल हक ने बताया कि चार मार्च से छह मार्च तक होने वाले किसान मेला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि मेला की तैयारी चल रही है. इसमें सूबे के सभी जिलों के किसान आयेंगे. इसमें विवि, केवीके और किसानों का स्टॉल लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पांच मार्च को पशु प्रदर्शनी होगी और छह को मेला का समापन होगा. मेले में विवि के द्वारा तैयार किये गये नये रिसर्च की फसल, फल और फूल की उन्नत किस्म की भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मेले में सीएम के आगमन को लेकर पूरे परिसर को सजाया जा रहा है, ताकि शाम ढलने के बाद पूरा विवि रोशनी से जगमग करे.